राजपुर थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, Photo- BNP |
हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल, यह औद्योगिक थाना के अहिरौली गांव का होने का दावा
बक्सर। जिले में इन दिनों वैवाहिक समारोह के दौरान हथियारों के प्रदर्शन करने का सिलसिला लगातार सामने आ रहा है। पुलिस भी इन पर कार्रवाई करना शुरू कर दी है। विगत बुधवार की रात्रि राजपुर थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा में पिस्टल लहराते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। वही हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि यह औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का है।
![]() |
जहां 25 अप्रैल को एक वैवाहिक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई है। पुलिस ने इस वीडियो की भी पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी नीरज कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि राजपुर थाना के बहुआरा से गिरफ्तार किए गए युवकों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read;
इसके साथ लोगों को यह स्पष्ट रूप से समझा दिया गया है कि वह हथियारों का प्रदर्शन ना करें ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही, थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया दोनो युवक राजपुर थाने के बघेलवा गांव के धनजी यादव व रविकांत यादव है।
बता दें कि वैवाहिक समारोह के दौरान हथियारों के प्रदर्शन करने के मामले सदैव सामने आते रहते हैं लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार हथियारों के प्रदर्शन के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पिछले ही दिनों औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में तिलक समारोह के दौरान नर्तकियों के साथ नाचते हुए हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ है वहीं, उसके अगले ही दिन उसी युवक के द्वारा इंटरनेट मीडिया पर एक दूसरा वीडियो डालकर पुलिस को खुली चुनौती दी गई।
बहरहाल, पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि कानून अपना काम बेहतर तरीके से कर रहा है।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
Social Plugin