कोनौली गांव का रहने वाला युवक मुकेश बस में सफर करने के दौरान सामने से आ रही ट्रक से धक्का लगने से बुरी तरह से घायल हो गया|
राजपुर, बक्सर। थाना क्षेत्र के खीरी पंचायत अंतर्गत कोनौली गांव का रहने वाला युवक मुकेश सिंह बस में सफर करने के दौरान सामने से आ रही ट्रक से धक्का लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। चोटिल युवक का इलाज के लिए राजपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां से गम्भीर स्थिति पर उसे रेफर किया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक बक्सर से बस में सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वह चौसा से आगे पहुंचा, तभी बगल से गुजर रहे ट्रक से धक्का लग गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया।
AlsoRead: Accident News: चौसा महादेवा घाट पर बाइक हुई असंतुलित, गिरकर बाइक सवार जख्मी
ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया। फिर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयोग ही कहा जाएगा कि ट्रक से मामूली संपर्क हुआ था, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ