पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पटना पुलिस मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक (वायरलेस) अनुसुइया रणसिंघाल ने मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया गया |
![]() |
निरीक्षक करतीं पुलिस उप महानिरीक्षक अनसुईया रणसिंघाल, फोटो-bnp |
● पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर किया निरीक्षण,कांडों के अनुसंधान में आ रही परेशानियों से हुईं अवगत
रिपोर्ट- मो.मोईन
बक्सर। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पटना पुलिस मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक (वायरलेस) अनुसुइया रणसिंघाल ने मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसपी नीरज कुमार सिंह तथा एसडीपीओ गोरख राम भी मौजूद थे। हालांकि, औचक निरीक्षण ने पहुंची उप महानिरीक्षक से पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
Also Read
● पुलिस ने अभियान के तहत बरामद किए चोरी गए चालीस मोबाइल फोन, कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल को किया धारकों के हवाले
●दूसरी बार युवक ने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पर एसपी गम्भीर, कहा, नहीं बख्शा जाएगा आरोपी
अपराध पर कैसे नियंत्रण होगा, उसके टिप्स भी दीं
इस दौरान उन्होने थानाध्यक्ष तथा मातहत पुलिस कर्मियों को अपराध अनुसंधान तथा मामलों के त्वरित उद्भेदन के संदर्भ में कई दिशा निर्देश दिए। लंबित कांडों के उद्भेदन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वह एक घंटे तक मुफस्सिल थाने में ररहीं । इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों के अनुसंधानकर्ताओं से भी बातचीत की तथा कांडों के अनुसंधान में आ रही परेशानियों से अवगत होते हुए उन्हें सुझाव दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों को आने वाले दिनों में अपराध पर कैसे नियंत्रण होगा उसके टिप्स भी दिए ?
पत्रकारों से एसपी ने कहा , टिप्स से आने वाले दिनों में अपराध में आएगी कमी
पत्रकारों से बात करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस उप महानिदेशक (वायरलेस) के द्वारा मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया गया तथा कांडों के त्वरित उद्भेदन तथा अपराध अनुसंधान के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियों से थानाध्यक्ष तथा एसडीपीओ को अवगत कराया गया। एसपी ने बताया कि निश्चित रूप से उपमहानिरीक्षक के निरीक्षण तथा उनके द्वारा दिए गए टिप्स से आने वाले दिनों में अपराध में कमी लाने में सहायक होगी।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ