चौसा में निर्माण होने वाले 1320 मेगावाट बक्सर विद्युत तापगृह परियोजना के लिए जरूरी नए रेल लाइन व वाटर पाईप लाइन बिछाई जानी है|
![]() |
बक्सर डीएम अमन समीर, फोटो- bnp |
चौसा (बक्सर) : चौसा में निर्माण होने वाले 1320 मेगावाट बक्सर विद्युत तापगृह परियोजना के लिए जरूरी नए रेल लाइन व वाटर पाईप लाइन बिछाई जानी है।
जिसके लिए भूमि अर्जन की जानी है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा भूमि अर्जन हेतु भूमि का मुआवजा भुगतान के लिये चरणबद्ध रैयतों से आवेदन प्राप्त करने हेतु कैम्प आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए बाकायदा कैम्प हेतु जन सूचना विभाग द्वारा तिथि निर्धारण किया गया। जो 4 मई से 30 मई तक विभिन्न रैयतों के लिए विभिन्न जगहों पर लगाया जाएगा।
जो निम्नवत है:-
- 04 मई से 05 मई को 11 बजे से शाम 4 बजे तक मौजा अखौरीपुर गोला
- 06 मई से 07 मई तक मौजा सिकरौल (1) का
- 11 मई से 12 मई तक मौजा सिकरौल (2)
- 13 मई से 14 मई तक मौजा कनक नारायणपुर
- 17 मई से 18 मई तक मौजा बेचनपुरवाँ
- 19 मई से 20 मई तक मौजा न्यायीपुर
- 23 मई से 24 मई तक मौजा मोहनपुरवा
- 25 मई से 26 मई तक मौजा बहादुरपुर
- 27 मई से 28 मई तक मौजा बनारपुर
- 30 मई से 31 मई तक मौजा धर्मागतपुर
इन जगहों पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सभी कैम्प का स्थल चौसा अंचल कार्यालय पर होगा।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ