Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी के बाद अब बिहार में भी हटेगा मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर !

यूपी के मंदिर- मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के बाद बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने लाउडस्पीकर हटाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ,  Photo- BNP

पटना। यूपी के मंदिर- मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के बाद बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने लाउडस्पीकर हटाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने कहा कि कानून से देश और प्रदेश चलता है। बिहार में कानून आया तो यहां से भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटेंगे। इस  मसले पर केंद्र और राज्य के नेता और मुख्यमंत्री आपस में मिलकर बातचीत करेंगे, क्योंकि ध्वनि प्रदूषण से बचने का यही सही रास्ता है। 
 इसे लेकर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने बयान दिया है। उनका मानना है कि यूपी में यह कानून लागू हुआ है तो इसका बिहार में भी असर पड़ेगा। अगर हम सब मिलकर यहां कानून बनाएं तो धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाया जाएगा।

 नीतीश व तेजस्वी की मुलाकात पर तोड़ी चुप्पी

दूसरी ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एक सप्ताह में दो बार तेजस्वी से मिलने के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए बिहार सरकार के मंत्री राम जनम ने कहा कि यह एनडीए का संस्कार है कि अपने बेटे व भतीजे को सम्मान देती है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को सम्मान देने का काम किया है। बिहार की जनता ने एनडीए को चुना है और एनडीए की सरकार बिहार में पूरे 5 साल चलेगी।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ