बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के विवाद में रिश्तों का खून हो गया| यहां एक विवाहिता के साथ उसकी सास और दो ननद ने मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या कर दी|
पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के विवाद में रिश्तों का खून हो गया। यहां एक विवाहिता के साथ उसकी सास और दो ननदों ने मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना की जानकारी दी। दरअसल में में नीबू महंगा होने की वजह से आम लोगों की पहुंच से तो दूर हो ही गया था, मगर वहीं नींबू जानलेवा बन सकता है ये किसी ने सोचा नहीं।
Also Read: व्यवहार न्यायलय में झड़प, अधिवक्ताओं ने एसआई की कर दी पिटाई
महिला की पहचान चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी काजल देवी के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतका के सिर पर चोट और गले में रस्सी का निशान पाया गया है। मृतका के पति और ससुर अन्य प्रदेश में रहकर काम (मजदूरी) करते हैं। आरोपी सास और दोनों ननद घर छोड़ फरार हैं। मरने वाली महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। नींबू के लिए बहू की पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या करने की घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि नींबू तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच क्या कहासुनी हुई है। क्या महिला ने नींबू चुराने की कोशिश की, या फिर महंगे नींबू बिना पूछे तोड़ने को लेकर कोई झगड़ा हुआ।Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
0 टिप्पणियाँ