Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने तस्करी के आरोप में युवक को पकड़ा, परिजनों ने कर दी सड़क जाम

मुफस्सिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के पास से शराब के आरोप में कृतपुरा के लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया|

कृतपुरा के लक्ष्मीपुर गांव का एक युवक गिरफ्तार,Photo-PNP

● मुफस्सिल थाने के कृतपुरा व लक्ष्मीपुर का मामला

● पुलिस के समझाने के आधा घंटा बाद सड़क जाम समाप्त 

●थानाध्यक्ष ने कहा-  युवक के पास  5 लीटर देशी चुआड़ दारू बरामद

चौसा (बक्सर)। शनिवार की अहले सुबह मुफस्सिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के पास से शराब के आरोप में कृतपुरा के लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया। 

इधर, उसके परिजन पुलिस पर बेबुनियाद युवक की गिरफ्तारी करने के आरोप लगा चौसा-बक्सर मार्ग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र कृतपुरा के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क जाम किये जाने से छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। आधे घंटे बाद थानाध्यक्ष के समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया।
दरअसल, परिजनों द्वारा बताया जाता है कि उस घर के युवक को पुलिस द्वारा बेबुनियाद शक के आधार पर पकड़ा गया है। जिसको लेकर वे लोग सड़क जाम किये थे। वही पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त शराब तस्कर के पास से पांच लीटर देशी चुआड़ दारू पकड़ी गई हैं। जिसे गिरफ्तार किया गया। इधर, सड़क जाम से शादी मुहूर्त के समय होने से दोनो तरफ छोटी-बड़ी वाहनों की कतार लग गई और परिजनों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। 

आधे घण्टे बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार भारी  पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंची उक्त तस्कर के परिजनों को समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त तस्कर दयाशंकर उर्फ शाम्बा लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है जो कही से पीले झोले में छिपाकर ले जाई जा रही देशी चुआड़ दारू के साथ दानी-कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 5 लीटर बोतल में बंद देशी दारू बरामद की गई है। जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी।

Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ