Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रिकेट टूर्नामेंट: जमानिया ने बक्सर को 39 रन से पीट अगले चक्र में किया प्रवेश

जमानिया की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बक्सर को 39 रन से पीटकर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया|

उदघाटन मैच की शुरुआत, फोटो-bnp

● शेरशाह सूरी क्रिकेट क्लब नरबतपुर के तत्वावधान में 51 हजार इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट- मो.मोईन
 चौसा (बक्सर) |  नगर के नरबतपुर में शेरशाह सूरी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 51 हजार इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका पहला उद्घाटन मैच यूपी के जमानिया व जिले की बक्सर टीम के बीच खेला गया। जिसमें जमानिया की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बक्सर को 39 रन से पीटकर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी विवेक चौबे, दिनेश चौधरी, अशोक सिंह, दुनिया पांडेय, विकाश चौबे, मुन्ना चौधरी, निप्पू तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा की कोई भी खेल सेहत के लिए अच्छा होता है। 
खेल आपसी समन्वय बनाता है।  12-12 ओवर के इस मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए जमानिया की टीम ने निर्धारित ओवर में 140 रन बनाए, जिनमे राहुल कुमार ने अकेले 45 रह का योगदान किया। जवाब में बक्सर की टीम 101 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह टूर्नामेंट का पहला मैच 39 रन से जीतकर जमानिया की टीम अगले चक्र में प्रवेश की। मैच में अम्पायर की भूमिका विकास चौधरी व भरत चौधरी ने की।

इस मैच में आयोजनकर्ता के रूप में क्लब के राकेश कुमार उर्फ डेंजर, सतीश चौधरी, पप्पू चौधरी, उपेंद्र चौधरी, विजय चौधरी आदि युवा शामिल थे।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ