BPSC 70th CCE Interview : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 70वीं कंबाइंड पब्लिक सर्विस परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा कर दी है। इंटरव्यू का पहला चरण 21 जनवरी, 2026 से 28 फरवरी, 2026 तक होगा। पूरा शेड्यूल कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा।
![]() |
| इंटरव्यू का पहला चरण 21 जनवरी, 2026 से 28 फरवरी, 2026 के बीच होगा। |
BPSC 70th CCE Interview: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 70वीं कंबाइंड पब्लिक सर्विस परीक्षा के लिए इंटरव्यू के पहले चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, इंटरव्यू का पहला फेज़ 21 जनवरी, 2026 से 28 फरवरी, 2026 के बीच होगा। एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट इस फेज़ में हिस्सा लेंगे।
ये कैंडिडेट कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट से पहले फेज़ का डिटेल्ड शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 70वीं BPSC पब्लिक कॉम्पिटिशन की मेन परीक्षा में 5,401 कैंडिडेट पास हुए थे। ये सभी कैंडिडेट अब कमीशन के इंटरव्यू के लिए एलिजिबल हैं। यह एग्जाम 25 से 30 अप्रैल, 2025 के बीच पटना के 32 एग्जाम सेंटर पर हुआ था। इस एग्जाम में कुल 20,034 कैंडिडेट शामिल हुए थे, जिनमें से 5,401 इंटरव्यू के लिए पास हुए।
इंटरव्यू दो शिफ्ट में होंगे
70वें सिविल सर्विस कमीशन (CCE) पब्लिक कॉम्पिटिशन के लिए इंटरव्यू 21 जनवरी से 28 फरवरी, 2026 तक, अलग-अलग दिनों में दो शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 AM और दूसरी दोपहर 2:30 PM बजे होगी। कमीशन ने बताया है कि दूसरे फेज के इंटरव्यू की तारीखें बाद में बताई जाएंगी।
रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन कार्ड कब जारी होगा?
कमीशन ने इंटरव्यू की तारीखों के साथ-साथ कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन नंबर भी जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स नोटिस में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपने इंटरव्यू की तारीख और शिफ्ट देख सकते हैं। सभी कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन कार्ड इंटरव्यू की तारीख से एक हफ्ता पहले कमीशन की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध होंगे। कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे और इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। समन लेटर मेल से नहीं भेजे जाएंगे।
ज़रूरी बातें
कैंडिडेट्स को इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार, तय तारीख को तय समय से एक घंटा पहले कमीशन के ऑफिस पहुंचना होगा। मेडिकल जांच इंटरव्यू के दिन, कमीशन द्वारा बताई गई जगह पर होगी।
कमीशन की जगह पर सेल फ़ोन, ब्लूटूथ डिवाइस, वाई-फ़ाई डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्टवॉच (नॉर्मल/स्मार्ट) वगैरह जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लाना मना है। इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट के परिवार के सदस्य/रिश्तेदार कमीशन की जगह पर मौजूद नहीं होने चाहिए।
इंटरव्यू के लिए ज़रूरी गाइडलाइन
इंटरव्यू की तारीख, समय और जगह की जानकारी के लिए सिर्फ़ BPSC की वेबसाइट देखें। इंटरव्यू के दिन इनविटेशन लेटर/एडमिशन कार्ड की प्रिंटेड कॉपी लाएँ। अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट (डिप्लोमा, स्कूल ट्रांसक्रिप्ट, जाति सर्टिफ़िकेट वगैरह) और उनकी कॉपी ज़रूर लाएँ। इंटरव्यू की जगह पर समय पर पहुँचें; देर होने पर दिक्कत हो सकती है। अच्छे से फ़ॉर्मल और सादे कपड़े पहनें। इंटरव्यू के दौरान शांत रहें, कॉन्फ़िडेंस दिखाएँ और सवालों के जवाब साफ़-साफ़ दें।

Social Plugin