Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व०अनारकली देवी की पूण्यतिथि पर गर्म वस्त्र किया गया वितरण

Late Anarkali Devi की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि करने के पश्चात् सैकड़ों गरीब असहाय विधवा महिलाओं को सेवा भाव से गर्म वस्त्र दान किया। 


Bihar News Print / Buxar: कवि धन्नूलाल प्रेमातुर ने अपनी पत्नी स्व०अनारकली देवी की पांचवीं पुण्यतिथि Fifth death anniversary पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि करने के पश्चात् सैकड़ों गरीब असहाय विधवा महिलाओं को सेवा भाव से गर्म वस्त्र दान Donate warm clothes किया गया । 

बता दें कि स्व०अनारकली देवी एक धार्मिक एवं समाजसेवी महिला थी जो अपनी जीवन काल में हमेशा पूजा पाठ एवं जरुरतमंद लोगों को दान पुन औरसेवा करना उनकी दिनचर्या थी तथा उनकी हार्दिक इच्छा थी कि उनके मरने के बाद उनके नाम पर हमेशा गरीब असहाय एवं विधवा महिलाओं को सेवा भाव से मदद की जाय जिनकी मृत्यु आज ही के दिन 2020 में हुई थी। 


उक्त पुण्यतिथि पर BJP नेता अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (Bihar State Religious Trust Board) के लीगल एडवाइजर सुमन कुमार श्रीवास्तव, विजयानंद वर्मा, शोभा श्रीवास्तव, मीरा देवी, विकास श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, आलोक वर्मा, विशु श्रीवास्तव, राकेश यादव, अमरेंद्र चंद्रवंशी, रतन यादव ,लक्ष्मण बैठा उपस्थित रहे

➧  (ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें) ➧  सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉 Google News