Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त , 3 डिब्बे नदी में गिरे, 17 बोगियां पटरी से उतरी

बिहार में एक मालगाड़ी पटरी से तीन डिब्बे नदी में गिर गए और 17 डिब्बे पटरी से उतर गए।

बिहार में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त , 3 डिब्बे नदी में गिरे, 17 बोगियां पटरी से उतरी


पटना : हादसे में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पुल से नदी में गिर गए, जबकि दो डिब्बे पुल पर ही ट्रेन से अलग हो गए। बारह अन्य डिब्बे आपस में टकरा गए।

बिहार में एक बड़ा Train accident हुआ। शनिवार आधी रात के करीब, पूर्वी रेलवे के Asansol Division, Jasidih- के Jasidih-Jhajha Main Line पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ट्रेन के तीन डिब्बे बथुआ नदी में गिर गए। यह हादसा जसीडीह-झाझा मेन लाइन पर तेलवा बाजार स्टॉप के पास, बथुआ नदी पर बने पुल नंबर 676 पर हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जसीडीह लाइन के चढ़ाई वाले हिस्से पर हुआ, जिसमें दो डिब्बे पुल पर ही ट्रेन से अलग हो गए। उसी समय, जसीडीह-झाझा मेन रेलवे लाइन पर एक दर्जन मालगाड़ी के डिब्बे टकराकर पटरी से उतर गए।

हादसे की वजह अभी साफ़ नहीं है। रेलवे अधिकारी देर रात मौके पर पहुँचे, लेकिन अंधेरे की वजह से नुकसान का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सका। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से, उस रूट पर ट्रेन सर्विस लगभग आधी रात से रुकी हुई है।

खबर है कि हादसे के बाद जमुई ज़िले के झाझा और जसीडीह स्टेशनों पर कई ट्रेनें रुकी हुई हैं। हादसे में कुल 17 मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए।

➧  (ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें) ➧  सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉 Google News