Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत-नेपाल बार्डर पर मैत्री पुल के पास मिला हैंड ग्रेनेड

भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बार्डर पर वसुवाली सरिसवा नदी पर बने मैत्री पुल के नीचे से ग्रेनेड मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप व्याप्त है।

भारत-नेपाल बार्डर पर मैत्री पुल के पास मिला हैंड ग्रेनेड

बिहार न्यूज़ प्रिंट/पूर्वी चंपारण : भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बार्डर पर वसुवाली सरिसवा नदी पर बने मैत्री पुल के नीचे से ग्रेनेड मिलने के बाद पूरे इलाके में हदकम्प व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार सरिसवा नदी में नहा रहे बच्चों को हाथ में लेकर ग्रेनेड मिला, बच्चे खिलौना समझकर हाथ में लेकर घूम रहे थे।

इसी दौरान एसएसबीबी युवाओं की नजर उस पर पड़ी तो हाथ वाले ग्रेनेड को अपने व्यवसाय में ले गई। एसएसबी के अधिकारियो के हेड ग्रेनेड मीट के सरिसवा नदी सहित आसपास के क्षेत्र में सर्च आपरेशन ऑपरेशन चलाया जा रहा है,ताकी और ग्रेनेड या हथियार तो नदी में तो नहीं फेका गया है। 

ऐसा खतरा पैदा हो रहा है, कि कोई अपराधी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से नेपाल के रास्ते भारत में यह आत्मघाती ला रहा है, लेकिन सीमा पर चौकसी को देखते हुए यह ग्रेनेडा नदी में फेका होगा। एजेंसी सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस जांच में अभिग्रहण है।


🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें