आशा नगर मोहल्ले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पता चला ,सूचना पर राहुल कुमार के पिता ताराचंद के मकान में किराएदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा के कमरे पर छापेमारी की गई।
Bihar News Print / बिहार शरीफ। जनपद के सोहसराय थाना पुलिस ने आशा नगर मोहल्ले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और पति-पत्नी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार व गन बनाने के उपकरण बरामद किए।
पुलिस पदाधिकारी भरत सोनी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना के आधार पर राहुल कुमार के पिता ताराचंद के मकान में किराएदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा के कमरे पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कमरे से बंदूक बनाने के उपकरण, अधूरे बंदूक, लोहे की पिस्तौल, मैगजीन, बैरल, ग्राइंडर, ड्रिल, गोली, वेल्डिंग मशीन व अन्य सामान बरामद किया गया।
आरोपी का ननिहाल मुंगेर जिले में है। उन्होंने बताया कि आरोपी से संबंध का पता लगाया जा रहा है। बंदूक बनाने के उद्देश्य की जांच की जा रही है। संदेह है कि आरोपी दंपती करीब पांच साल से इस क्षेत्र में काम कर रहे थे।
चौंकाने वाली जानकारी
घर से बंदूक बनाने का कई सामान बरामद किया गया, जिसकी जानकारी मालिक या आसपास के लोगों को नहीं थी।
बरामद सामान
हथियार बनाने के कुल 52 प्रकार के उपकरण और सामग्री बरामद की गई, जिसमें मेड इन यूएसए अंकित पिस्तौल और मैगजीन, अर्धनिर्मित पिस्तौल की बॉडी और स्लाइड, भारी मात्रा में लोहे से बनी पिस्तौल, मैगजीन, बैरल, ग्रिप, हेक्सागोनल ब्लेड, ड्रिल, ग्राइंडर, वेल्डिंग मशीन और फायरिंग उपकरण शामिल हैं।
छापेमारी दल में डीएसपी नुरुल हक, सोहसराय के थाना प्रभारी राजमणि, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, अलीम अंसारी, मनीष कुमार, गौरी शंकर ठाकुर समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ