एलजेपी (रामविलास) शायद एनडीए से अलग होकर अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। रविवार को 'बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया |
नालंदा : चिराग पासवान ने नालंदा में आयोजित बहुजन संकल्प समागम में एक बड़ा सियासी ऐलान किया—उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस सभा में उन्होंने एनडीए में रहते हुए भी विपक्ष पर तीखे हमले किए, खासकर तेजस्वी यादव पर। उन्होंने कहा कि "अब कलम बांट रहे हैं, जबकि पहले ज़मीन लिखवाई थी"—यह टिप्पणी तेजस्वी की नौकरियों की घोषणा पर तंज थी। चिराग ने जोर देकर कहा कि उनका मिशन "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" अटल है।
भीड़ के बेकाबू होने और उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद, चिराग ने सभा में बहुजनों के हक की लड़ाई की बात की और खुद को उनके लिए ढाल बताया। उनका यह बयान कि "बिहार की 243 सीटों पर चिराग पासवान बनकर लोग खड़े होंगे," संकेत देता है कि एलजेपी (रामविलास) शायद एनडीए से अलग होकर अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
Social Plugin