बक्सर न्यूज : स्वर्गीय अनारकली देवी की चौथी पुण्य तिथि मनाई गयी | इस मौके पर कड़ाके की ठंड में कंबल और भोजन का पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
🔷स्व.अनारकली देवी की चौथी पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव चमिली में ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की
🔷 कायस्थ परिवार संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष एवं साहित्यकार सामाजिक कार्यकर्ता धनु लाल प्रेमातुर ने अपनी पत्नी की पुण्य तिथि पर निराश्रितों को भोजन कराया एवं कंबल वितरण किया
🔷पुण्य तिथि पर रामरेखा घाट पर गरीब व असहाय लोगों को भोजन कराया गया
🔷भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं कायस्थ परिवार के संयोजक सुमन श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
बक्सर, बिहार | कायस्थ परिवार संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष एवं साहित्यिक सामाजिक कार्यकर्ता धनु लाल प्रेमातुर ने अपनी पत्नी स्वर्गीय अनारकली देवी की चौथी पुण्य तिथि पर सैकड़ों गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस भीषण ठंड में अपने पैतृक गांव चमिली और रामरेखा घाट बक्सर में. असहाय लोगों के बीच भोजन के पैकेट भी वितरित किये गये। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी |
आपको बता दें कि स्वर्गीय अनारकली देवी अपने जीवनकाल में प्रतिदिन रामरेखा घाट पर गंगा स्नान और पूजा करती थीं और उनकी दिली इच्छा थी कि उनके निधन के बाद रामरेखा घाट पर गरीबों और असहाय लोगों को भोजन कराया जाए | उनकी मृत्यु की सालगिरह पर कड़ाके की ठंड में कंबल और भोजन पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए |
इस पुण्य तिथि के अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं कायस्थ परिवार के संयोजक सुमन श्रीवास्तव के अलावा विजय लाल, आकाश श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अखिल विश्वेश उर्फ बिसु, आलोक श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, फूलकली कुँवर, मीरा देवी, शोभा देवी, कन्हैया बिंद., राकेश सिंह, लक्ष्मण, रजक, सुमेर राम, तेतर राम, उमेश रजक आदि थे |
0 टिप्पणियाँ