Ticker

6/recent/ticker-posts

.... जाको राखे साईयाँ ,मार सके न कोय

जिस परिवार के साथ यह घटना घटी वह विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था | भीड़ के कारण पति तो ट्रेन में चढ़ गया, लेकिन उसकी पत्नी और दो बच्चे ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसे का शिकार हो गए | 

पटना के बाढ़ स्टेशन पर एक महिला दो बच्चों के साथ ट्रैक पर गिर गई

बच्चों के साथ प्लेटफार्म और पटरी के बीच गिरी महिला, गुजर गई पूरी ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई

पटना, बिहार | आपने हिंदी में कहावत तो सुनी ही होगी कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" ,  यह कहावत शनिवार की रात बिहार में पूरी तरह सच साबित हुई, जब एक-दो नहीं, बल्कि तीन लोगों की जान बच गयी, ऐसे वक्त में जब हर कोई उम्मीद खो चुका था | मामला पटना जिले के बाढ़ रेलवे स्टेशन का है, जहां ये कहावत सच हुई | 

दरअसल, ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रैक पर गिर गई, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से बाढ़ से नई दिल्ली जा रहा एक परिवार टिकट बुक कराकर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंचा | 

 इसी दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन में चढ़ते वक्त मां और उसके दोनों बच्चे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गए, जिसे देखकर लोग शोर मचाने लगे. लोगों को किसी अप्रिय घटना की आशंका होने लगी, लेकिन किस्मत इतनी अच्छी थी कि तीनों की जान बच गयी | 

जो महिला गिरी वह अपने दोनों बच्चों को सीने से लगाए हुए ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच लेटी हुई थी, जिसके बाद कई डिब्बे उसके ऊपर से गुजर गए. इस दौरान लोगों को लगा कि शायद महिला की जान चली गयी होगी, लेकिन जैसे ही ट्रेन गुजरी, रेलवे पुलिस अधिकारी विनीता ने महिला को उठाया और दोनों बच्चों को गोद में लेकर रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंची और इसके बारे में अधिकारी को बताया  | 

इस दौरान रवि नाम के पति अपना बैग छोड़कर ट्रेन से कूद गए और फिर प्राथमिक उपचार के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अस्पताल चले गए | 139 पर सामान खो जाने की जानकारी देते हुए दूसरी ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे रवि कुमार मूल रूप से बेगुसराय के रहने वाले हैं. घटना के समय वह अपने छोटे बच्चों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी
संख्या 8 से दिल्ली जा रहे थे। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा हुआ | 

➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ