Ticker

6/recent/ticker-posts

Tejashwi Yadav Wife Religion: तेजस्वी यादव ने मंच से बता दिया अपनी पत्नी का धर्म, BJP बोली- नाम को क्यों बदला ?

तेजस्वी यादव ने एक जनसभा में अपनी पत्नी राजश्री यादव का धर्म को बतलाया । कहा कि वो बिल्कुल भी जातिवादी नहीं हैं अगर ऐसा होता को वो ईसाई धर्म में अपनी शादी क्यों करते। 


तेजस्वी यादव ने मंच से बताया अपनी पत्नी का धर्म, BJP बोली- फिर नाम क्यों बदला? (फाइल फोटो)


बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर जातिवादी नहीं हैं तो रेचल के  नाम  को क्यों बदल दिया 

पटना, बिहार न्यूज प्रिंट । Tejashwi Yadav On Wife Religion बिहार में जातिगत सर्वे के बाद अब आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है । नीतीश सरकार के इन दो बड़े फैसलों ने बिहार का सियासी पारा काफी हाई कर दिया है । आलम यह है कि विपक्ष ने एक तरफ आरक्षण का समर्थन किया तो दूसरी तरफ नीतीश सरकार को जातिवादी भी कहने लगे । हालांकि, अब तेजस्वी यादव ने इन आरोपों का जवाब देना शुरू कर  दिया है। उन्होंने आरोपों पर बात करते हुए एक जनसभा में अपनी बीवी की जाति और धर्म का भी जिक्र कर दिया।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक जनसभा में कहा, ये लोग मुझे जातिवादी कहते हैं। अगर ऐसा होता तो हम ईसाई धर्म में क्यों  अपनी शादी करते। उन्होंने कहा कि उनकी बीवी ईसाई धर्म की है, लेकिन ये लोग सिर्फ राजनीति के लिए हमें जातिवादी कह रहे हैं।

'इनका काम झूठ बोलना है...'

तेजस्वी यादव ने फिर अमित शाह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन लागू हुआ तो अमित शाह आए और उन्होंने कहा कि यादव और मुसलमानों का कोटा बढ़ा दिया गया है। ये सिर्फ झूठ बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनका काम झूठ बोलना है और हम लोगों का काम आपके लिए काम करना होता है।

तेजस्वी यादव ने कहा , अगर हमें आरक्षण का कोटा बढ़ाना होता तो माननीय मुख्यमंत्री कुर्मी समाज से आते हैं, तो हम कुर्मी जाति का नहीं बढ़ाते। वो आखिर किस आधार पर बोलते हैं। आपके पास आंकड़ा है कहां। ये बिहार ही है जहां पहली बार जातिगत सर्वे कराया गया है। देश में और कहीं हुआ ही नहीं है। ऐसे में आप किस आंकड़े के आधार पर ये सब बोल रहे हैं।

बतलाइये। ... रेचल का नाम राजश्री क्यों रखा?'

इस मामले में बीजेपी नेता रामसागर सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के दिमाग में बचपन से ही जातिवाद का जहर घोला गया है। यदि आप जातिवादी नहीं होते तो रेचल का नाम आपने राजश्री यादव क्यों रख दिया। आपने अपनी बीवी का नाम इसलिए बदला क्योंकि आपकी मानसिकता ही जातिवादी है |

🔷🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ