BPSC Teacher News : बीपीएससी से नियुक्त हुए उन शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है, जो दूसरे प्रांतों के हैं और उन्होंने अभी तक स्कूल में योगदान (ज्वाइनिंग) नहीं दिया है। ऐसे टीचरों को 30 नवंबर तक स्कूलों में ज्वाईनिंग दे सकते हैं।
बिहार न्यूज प्रिंट, पटना। जिले में बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षकों की ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में योगदान की प्रक्रिया अभी जारी है। ऐसे शिक्षक जिन्होंने अब तक योगदान नहीं किया है और बिहार के बाहर से नियुक्त किए गए हैं, पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय यह आंकड़ा जुटाने में लगा है कि कितने नियोजित शिक्षकों ने अभी तक योगदान की है। ऐसे शिक्षकों के लिए पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने 30 नवंबर तक योगदान करने का समय दिया है।
दरअसल , पटना जिले में 4,800 टीचरों की काउंसलिंग हुयी थी। जिसमें से 4,400 शिक्षकों को पदस्थापन पत्र दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, अब तक तीन हजार नवनियुक्त शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान कर लिया है। 400 ऐसे शिक्षक हैं जो विभिन्न स्कूलों में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
डीईओ ने स्कूल प्रधानों से मांगी पूरी सूची
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय यह आंकड़ा जुटा रहा है कि कितने नियोजित शिक्षकों ने योगदान किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूल प्रधानों से सूची मांगी है कि उनके यहां कितने नियोजित शिक्षक कार्यरत थे और अभी कितने नियोजित शिक्षकों ने नए स्कूल में योगदान करने के लिए विरमित पत्र दिया है।
गर्दनीबाग राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्य डा. पुनम सिन्हा कहती हैं कि यहां चार शिक्षक नियोजित थे, जिनमें दो शिक्षकों को विरमित होने का पत्र दिया गया है। दो अतिथि शिक्षक कार्यरत थे, उन सभी का बीपीएससी द्वारा चयन हो चुका है। अतिथि शिक्षकों ने दूसरे जगह स्कूलों में योगदान दे दिया है।
वहीं पटना कॉलेजिएट स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने बताया कि यहां कुल सात नियोजित शिक्षक कार्यरत थे, जिनमें से पांच शिक्षकों ने विरमित होने के लिए आवेदन दिया है। ये पांच शिक्षकों को नई जगहों पर योगदान देना है ।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि स्कूलों से नियोजित शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। सूची मिलने के बाद ही पता चलेगा कि कितने नियोजित शिक्षकों ने नयी जगह पर अपना योगदान दिया है।
0 टिप्पणियाँ