Ticker

6/recent/ticker-posts

Deoghar Accident: देवघर में दशहरे की सुबह हुआ बड़ा हादसा; मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Deoghar Accident News : झारखंड में देवघर के सिकटिया अजय बाराज में एक वाहन पलटते हुए तालाब में जा गिरा, जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

Deoghar Accident: दशहरे की सुबह पांच लोगों की दर्दनाक मौत

HIGHLIGHTS

👉झारखंड के देवघर में हुआ बड़ा हादसा
👉महिला व बच्चे समेत पांच की हुई दर्दनाक मौत

बिहार न्यूज प्रिंट, देवघर। झारखण्ड के देवघर जनपद के चितरा थाना क्षेत्र में आज दशहरे की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सिकटिया अजय बाराज में सुबह करीब 5.15 पांच बजे एक बोलेरो गाड़ी के गिर जाने से उसमें सवार दो मासूम बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

वाहन पलट कर पास के तालाब (केनाल) में गिर गया । चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह व स्थानीय ग्रामीणों ने सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

इस हादसे में एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल गया । तस्वीर में एक वृद्ध के हाथों में मासूम दिखाई दे रहा है। उसकी आंखें बंद है। एक पल को लग रहा है कि वह सो रहा है। हालांकि, हकीकत इससे अलग है। अब बच्चा इस दुनिया में नहीं है ।

Deoghar Accident: देवघर में दशहरे की सुबह हुआ बड़ा हादसा; मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत


दुर्गा पूजा के लिए सभी पहुंचे थे गांव 

इस घटना के संबंध में बताया जाता है  कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी की बेटी व बच्चे दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव आए हुए  थे। अपने बच्चों और पत्नी को लेने के लिए मनोज के दामाद गांव आए थे।

आज सुबह करीब 4:30 बजे मनोज की बेटी लवली देवी अपने पति, भाई और बच्चों के साथ मायके से अपने ससुराल गिरिडीह जिला अंतर्गत शाखो बांसडीह गांव के लिए बोलेरो से निकली हुई थी। इस दौरान चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बाराज के पास स्थित केनाल के गहरे पानी में जा गिरी।

इस दौरान गाड़ी के चालक ने गेट खोलकर गाड़ी से किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन उसका हाथ हादसे में टूट गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।

गाड़ी के अंदर ही सभी फंसे रहे 

जबकि  अन्य लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे। जब तक लोगों को पता चलता और लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। बताते हैं   कि लवली कुमारी व अन्य लोग शाखो बांसडीह गांव से ही बोलेरो किराए पर लेकर आसनसोल गांव आए हुए थे और इसी गाड़ी से  वापस भी लौट रहे थे।

गार्ड ने देखी गाड़ी

बताते हैं कि बाराज के पास रुककर इन लोगों ने फोटो लिया था। उसके बाद फिर आगे बढ़े। आगे केनाल के पास बोलेरो की गति अधिक होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी गहरे पानी में जा गिरी । घटना के करीब दस मिनट बाद वहां गार्ड के तौर पर नियुक्त  अशोक सिंह की नजर गाड़ी पर पड़ी।

Deoghar Accident: देवघर में दशहरे की सुबह हुआ बड़ा हादसा; मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

तब उसने ग्रामीण मजिस्ट्रेट सिंह उर्फ बहस सिंह को हादसे के बारे में जानकारी दी। उसने चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार को इस बारे में बताया । उसके बाद मजिस्ट्रेट सिंह ने लोगों को बचाने के इरादे से पानी में छलांग लगा दी। गाड़ी के अंदर फंसे बच्चों व दो पुरुष को बाहर निकाला।


फिर देखा कि महिला पानी में बह रही है। उसने तैर कर जाकर महिला के शव को भी बाहर निकला। वहीं, चालक बाहर निकलकर किनारे पर आ गया था। उसके बाद सूचना मिलने पर चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए ।

शवों को उठाकर सारठ सीएचसी ले जाया गया है । सीएचसी में सारठ एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका भी पहुंच गये । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतकों के ये है नाम

इस घटना में मरने वालों में गिरिडीह जिला अंतर्गत शाखो बांसडीह गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश राय, उनकी पत्नी 28 वर्षीय लवली कुमारी, तीन वर्षीय बेटी जीवा कुमारी, एक वर्ष का बेटा और लवली का भाई चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी 25 वर्षीय रौशन चौधरी शामिल हैं। रौशन अपने मां पिता का इकलौता बेटा था। वहीं इस हादसे में मारा गया मुकेश राय भी अपने घर का इकलौता बेटा ही था।

🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ