Ticker

6/recent/ticker-posts

Buxar News: बक्सर में हथियार के जखीरे के साथ 3 हुए गिरफ्तार, बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष से कहीं जुड़ा तो नहीं इसका कनेक्शन ?

Buxar Police: जासो गांव में कल रविवार (29 अक्टूबर) की शाम छापेमारी करके हथियारों के बड़े जखीरे के साथ तीन अपराधियों को आरेस्ट किया है | 

गिरफ्तारी के बारे में पुलिस का बयान ( Image Source : सोशल मीडिया )

बक्सर, बिहार न्यूज प्रिंट | जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है | पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में कल रविवार (29 अक्टूबर) की शाम छापेमारी करके हथियारों के बड़े जखीरे के साथ तीन अपराधियों को आरेस्ट किया है.इसकी जनकारी बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने दी है 

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना : एसपी


बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जासो गांव के दारा पाठक केयहां घर में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस इकठ्ठा किया गया है | इससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है | 


सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिह्नित जगह पर छापेमारी की गयी तो दारा पाठक के घर से तीन राइफल, दो पिस्तौल, एक देसी बंदूक, एक रेगुलर बंदूक के अलावा 111 जिंदा कारतूस और 75 खोखे पाये गए | इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया | 


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन हथियारों के जखीरे का इस्तेमाल भोजपुर के बालू घाटों पर चल रहे खूनी संघर्ष में इस्तेमाल होने की आशंका है | कुछ दिनों पहले हुए भोजपुर में कोईलवर बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष में बक्सर का कल्लू राय जख्मी हो गया था |


हथियारों के जखीरों के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों का और कल्लू राय के बीच गहरा बहुत गहरा संबंध बताया जा रहा है | तीन लोगों की गिरफ्तारी में मृत्युंजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक ,दारा पाठक और अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू पाठक शामिल हैं | 


फिर कई जगहों पर चल रही पुलिस की रेड

पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि अभी पुलिस की छापेमारी और भी कई स्थानों पर शुरू है. हथियारों की बरामदगी और बढ़ सकती है | लीग गिरफ्तार भी किये जा सकते हैं | पुलिस अब इस तहकीकात में भी जुट गई है कि इतनी भारी मात्रा में हथियार कहां से आया और यहां क्यों लाया गया है ?

🔷🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ