खबर है पिछले दिनों दो बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर राजद अध्यक्ष लालू से मुलाकात की थी। अचानक आज गुरुवार को सुबह लालू प्रसाद यादव सीएम आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से आधे घंटे तक बातचीत की।
पटना | बिहार में महागठबंधन के अंदर फिलहाल लगभग सब ठीक कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत भी ठीक है। लालू भी बीच-बीच में घूमने निकल रहे हैं। लेकिन, कुछ दिनों के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बीच तीसरी मुलाकात की खबर सामने आयी है।
पिछले दिनों दो बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर राजद अध्यक्ष लालू से मुलाकात की थी। अब गुरुवार को सुबह अचानक लालू प्रसाद मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से आधे घंटे बातचीत की।
मनोज झा के विवादित बयान के बाद मचा है हंगामा
बिहार में इस समय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा के 'ठाकुर का कुआँ' विवाद पर हंगामा मचा हुआ है। राजपूत नेता इस पर काफी गुस्से में हैं। जदयू के नेता भी मनोज झा को धमकाया है। वैसे, इस मामले में बड़ा विद्रोह राजद विधायक चेतन आनंद का सामने आ रहा है। कहा जा रहा कि चेतन आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए मनोज झा को खरी-खोटी सुनाई हैं।
उन्होंने उस समय सदन में मौजूदबीजेपी के विधायकों को भी निशाने पर लिया है । अब खबर आ रही कि राजद विधायक चेतन आनंद के भाई ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट की है तो माहौल और गरम हो गया । इसमें सबसे बड़ा हंगामा बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बयान पर हुआ , जिसमें उन्होंने मनोज झा की जीभ खींच लेने की बात कह दी । ऐसे ही गरम माहौल में सब कुछ राजद के खेमे से है तो माना जा रहा है कि क्राइसिस मैनेजमेंट और माहौल को जानने और समझने के लिए लालू प्रसाद ने सीएम आवास का रुख किया होगा।
नीतीश-तेजस्वी में कहासुनी की भी रही अफवाह
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का मुख्यमंत्री आवास आना क्यों हुआ, इस पर दोनों में से किसी दल ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी बाहर नहीं आने दिया । बुधवार को पूरे दिन एक चर्चा चल रही थी कि किस बात पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच कहासुनी हुई थी। इस बात की पुष्टि किसी स्तर से नहीं है और न कोई उसका वीडियो प्रमाण सामने आया है ।
कौन सा मुद्दा हो सकता है या नहीं, इस पर भी कोई बात नहीं करने को तैयार है। राजद नेताओं ने आनंद मोहन परिवार के स्टैंड पर भी बहुत कुछ बोलने से साफ इनकार कर दिया । राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद को किसी मुलाकात से फर्क नहीं पड़ता है। पूरी पार्टी राज्यसभा सांसद मनोज झा के साथ है। उन्होंने दमनकारी प्रवृत्तियों के खिलाफ आवाज उठाई थी।
दबंगई के खिलाफ राजद हमेशा खड़ा है और रहेगा । ठाकुरपन किसी भी दबंग के अंदर हो सकता है। इससे किसी जाति पर वार नहीं है। उन्होंने महागठबंधन की एकता को अटूट बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच सबकुछ सही है, इसलिए फ़िलहाल अभी कहीं कोई संकट नहीं सामने है।
0 टिप्पणियाँ