Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar: रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में स्कॉर्पियो घुसी, सात की मौके पर मौत ,5 घायल

Rohtas Accident  News : पुलिस ने बताया कि हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारते हुए कंटेनर में जा घुसी। इस घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Bihar: रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में स्कॉर्पियो घुसी, सात की मौके पर मौत ,5 घायल

रोहतास/Bihar News Print यहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों काल के गाल में समा गए । वहीं पांच लोगों की हालत बहुत खराब  है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। 

यह हादसा जनपद के शिवसागर थाना अंतर्गत के पखनारी के पास हुई। NH- 2 पर आज बुधवार सुबहे सुबह हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना केपश्चात  हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। 

काफी जबरदस्त टक्कर थी, स्कॉर्पियो कंटेनर में जा घुसी


पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे लोगों की लाश को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया । पुलिस के बताया कि , हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो सीधे कंटेनर में जा घुसी। इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी । 


बोधगया से कैमूर लौट रहा था यह परिवार 

👉हादसे में मरने वालों की पहचान :-
1-तारा कुमारी (18)
 2-चांदनी कुमारी (15)
3-अरविंद शर्मा (50)
4-राजमती देवी (50) 
5-आदित्य कुमार (8)
6-रिया कुमारी (9) 
7-सोनी कुमारी (35) के रूप में हुई 

 👉घायलों की सूची :-

1-रवि नंदन प्रियदर्शी (30), 
2-रितु शर्मा (14), 
3-सुदेश्वर शर्मा (60), 
4-दिव्या कुमारी (25) 
5-और उपेंद्र शर्मा (30) शामिल हैं। 


परिवारीजनों का कहना है कि स्कॉर्पियो पर 12 लोग महिला पुरुष व बच्चे सवार होकर बोधगया से कैमूर जिला के सबार थाना के कुडारी गांव लौट रहे थे। तभी रोहतास जिला के पखनारी के पास आज सुबह शिवसागर थाना इलाके में हाईवे किनारे कंटेनर खड़ी थी उसमें जाकर स्कार्पियों घुस गयी । घटना के बाद कोहराम मच गयाऔर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल  हो गया  है। 

इधर,इस  हादसे के बाद स्थानीय लोगलोगों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हाईवे के साइड कई जगह ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर छोड़ देते हैं, जिससे अंधेरा होने के कारण कई बार चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं देता है और जिसे लोग  हादसे का शिकार हो जाते हैं। जबकि प्रशासन इस मामले को कभी गंभीरता से नहीं लेता है | 

🔷🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ