Bihar Nagar Nikay Chunav राज्य की 31 नगर निकायों में शुक्रवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। सुबह से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी गई है।
![]() |
वोटिंग को लेकर भारी उत्साह |
HighLights:-
👉मुख्य पार्षद के लिए 423, वार्ड पार्षद 3457 कंडिडेट चुनाव मैदान में
👉मधुबनी के वार्ड 2 में EVM खराब होने की खबर
👉प्रत्येक मतदाता की पहचान फेसियल रिकोगनिशन सिस्टम से कराया जा रहा
👉आयोग की ओर से हेल्पलाइन जारी , जिसका नंबर 18003457243
पटना, बिहार न्यूज प्रिंट । Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 राज्य की 31 नगर निकायों में शुक्रवार सुबह सात बजे से वोट डालना शुरू हो गया है। 805 पदों के लिए कुल 4443 कंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। इन नगरपालिकाओं में कुल 12 लाख 73 हजार 810 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बिहार चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जनपद अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए हर वोटरों की पहचान फेसियल रिकोगनिशन सिस्टम (एफआरएस) से कराने के बाद ही वोट करने का मौका दिया जाए। एफआरएस सिस्टम में एक बार मतदान करने के बाद पूरे नगर निकाय क्षेत्र में वह व्यक्ति दोबारा मतदान कहीं भी नहीं कर सकेगा।
मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए आवश्यक है कि हर मतदाता का एफआरएस कराया जाए। आयोग ने कहा है कि इपिक के अलावा मतदाताओं को 16 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र के माध्यम से वोटिंग का मौका मिलेगा। विटरों को डरने धमकाने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
![]() |
(मधुबनी के मतदान केंद्र पर सुबह से लगी लाइन) |
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिन पदों के लिए प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने वाला है, उसमें उप मुख्य पार्षद के लिए 391, मुख्य पार्षद के लिए 423 और वार्ड पार्षद के 3457 कंडिडेट चुनावी मैदान में हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराए शिकायत
सभी कैंडिडेट्स की किस्मत शुक्रवार को EVM में बंद हो जाएगी। मतदान को लेकर आयोग की ओर से हेल्पलाइन भी जारी किया गया है, जिसका नंबर 18003457243 है। इस पर वोटर अपना कम्पलेन दर्ज करा सकते हैं।
बांका मेंं आठ सभापति सहित कुल 103 उम्मीदवार
बांका नगर परिषद चुनाव के लिए 51 बूथों पर 35 हजार से अधिक वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इलेक्शन में आठ सभापति सहित 103 उम्मीदवारों की संख्या है। इसमें उप सभापति पांच व वार्ड पार्षद उम्मीदवारों की संख्या 90 है।
पहली बार सीधे मताधिकार से मतदाता अपना सभापति, उपसभापति का चुनाव हो रहा है । चुनाव को लेकर पूरे नगर परिषद क्षेत्र को चार जोनल क्षेत्र में बांट दिया गया है।
यहां के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर 400 पुलिस जवानों को लगाया गया है। चुनाव को लेकर जनपद बार्डर को सील कर दिया गया है।
नगर परिषद में वार्डों की संख्या 26 है। शाम बजे चुनाव संपन्न होने के बाद स्थानीय पीबीएस कालेज स्थित वज्रगृह में सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा। 11 जून को मतों की काउंटिंग की जाएगी। एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
मधुबनी के वार्ड-2 में ईवीएम खराब मिली
मधुबनी नगर निगम चुनाव (Madhubani Nagar Nigam Chunav) के लिए सुबह से ही बूथों पर लोग भारी संख्या में पहुंच गए । झंझारपुर नगर परिषद के लिए भी मतदान शुरू हो चुकी है। इधर, क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। वोटिंग शुरू करने की व्यवस्था में अधिकारी जुटे हुए हैं।
![]() |
(शिवहर नगर परिषद चुनाव के तहत बूथ संख्या 25 पर मतदाताओं की लगी कतार) |
सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram
0 टिप्पणियाँ