Bihar Crime : बिहार की राजधानी पटना के पास फुलवारीशरीफ में पुलिस ने मिठाई दुकान पर छापा मारकर एक नाबालिग को मुक्त कराया।
![]() |
शर्मनाक ! महज 5 हजार रुपये में छीन ली नाबालिग की आजादी, जंजीर से बांध करवाता रहा मजदूरी |
फुलवारीशरीफ, पटना। बिहार की राजधानी से सटे फुलवाशरीफ की एक घटना मानवता को शर्मसार करने वाला सामने आयी है। परसा बाजार थाना के साईंचक में एक मिठाई दुकानदार एक 15 साल के किशोर को जंजीर से बांधकर मजदूरी करवा रहा था ।
जब कुछ लोगों ने एक बच्चे को जंजीर से बांधकर काम कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल तो हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद 'बचपन बचाओ' दल की टीम ने साईंचक मिठाई दुकान पर छापेमारी की और मासूम को दुकानदार के चंगुल सर छुड़ाए।
इस मामले में बचपन बचाओ की टीम ने परसा बाजार थाना में दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार भी कर लिया है।
इस संबंध में परसा बाजार थानाध्यक्ष संजीव मउआर ने बताया कि 'बचपन बचाओ' दल के देव वल्लभ मिश्रा ने सूचना दी कि साईंचक एक मिठाई दुकान पर नाबालिग बच्चे को बांध कर जबरन मजदूरी करावाया जा रहा है। उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया।
इस आधार पर पुलिस टीम 'बचपन बचाओ' के अधिकारी को लेकर मिठाई के दुकान पर पहुंची और बच्चे को मुक्त करा दिया । इसके बाद पुलिस ने दुकानदार अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर थाना ले गई ।
दुकानदार ने कहा - स्मैक पीने का आदी है बच्चा
पूछताछ के क्रम में दुकानदार ने बताया कि यह बच्चा समस्तीपुर का रहने वाला है और पांच हजार रुपये पर हमारे दुकान में काम करता है। वह स्मैक पीने का सेवन करता है। इसलिए, हमने एक दिन उसे जंजीर से बांध दिया था।
दुकानदार के ऊपर एफआईआर दर्ज
बचपन बचाओ के अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दर्ज करा दी गयी है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में वायरल वीडियो की सत्यता को लेकर 'बिहार न्यूज प्रिंट ' पुष्टि नहीं करता है।
सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram
0 टिप्पणियाँ