Ticker

6/recent/ticker-posts

महादेव खोह के जंगलों में लगी भयंकर आग, कई वन्यजीवों का आश्रय हुआ तबाह

महादेव खोह में स्थित उत्तम तपस्वी आश्रम न्यास समिति के सचिव राधासुत सिन्हा एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा आग को आश्रम परिसर की ओर आने से रोकने का प्रयास किया गया। 

महादेव खोह के जंगलों में लगी भयंकर आग

नौहट्टा (रोहतास)| प्रखंड क्षेत्र के महादेव खोह के जंगलों में मंगलवार को आग लगी। जहां आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही देर शाम होते ही आगे भयंकर रूप लेने लगा। 

वही महादेव खोह में स्थित उत्तम तपस्वी आश्रम न्यास समिति के सचिव राधासुत सिन्हा एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा आग को आश्रम परिसर की ओर आने से रोकने का प्रयास किया गया। 

सचिव राधा सुत सिन्हा ने बताया कि गर्मी आते ही प्रायः आमतौर पर जंगलों में आग लग जाती है। जिससे कई बार महादेव खोह आश्रम परिसर को भी क्षति हो जाती है। राधासुत ने कहा कि मंगलवार को सुबह से ही आग लगी थी। जिसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई गई थी।

लेकिन शाम होते-होते आग बेकाबू हो गया और महादेव खोह के आसपास के जंगलों में भयंकर आग लग गई | रोहतास रेंज के रेंजर हेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि आग बुझाने के लिए कर्मी को भेजा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ