आज देश भर में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं |
नई दिल्ली | आज देश भर में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। कृष्ण के भक्त व कवि मीराबाई के संत रविदास गुरु थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि श्रम को ही ईश्वर मानने वाले संत रविदास ने सबके उत्थान और जाति-धर्म के भेदभाव से मुक्त, समतामूलक समाज की कल्पना की थी।
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संत रविदास ने अपने दोहों से एकता और भाईचारे की सीख दी और संस्कृति को समृद्ध करने में उनका योगदान भावी पीढ़ियों के लिए पथ-प्रदर्शक हैं ।
संत रविदास की जयंती के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने संत रविदास के महान् संदेशों का याद करते हुए उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराया। श्री मोदी ने कहा कि संत रविदास का अनुसरण करके ही गरीबों की सेवा और सशक्तिकरण की योजनाओं को कार्यरुप देना संभव हो पाया है।
संत रविदास की जयंती के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने संत रविदास के महान् संदेशों का याद करते हुए उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराया। श्री मोदी ने कहा कि संत रविदास का अनुसरण करके ही गरीबों की सेवा और सशक्तिकरण की योजनाओं को कार्यरुप देना संभव हो पाया है।
0 टिप्पणियाँ