Ticker

6/recent/ticker-posts

Ara Crime: पंखे से लटक फेरीवाले वाले ने की सुसाइड ,पुलिस जांच में जुटी

भोजपुर जिले के शाहपुर थानाअंतर्गत करनामेपुर गांव में बीती रात पंखे से लटका एक फेरीवाले वाले का शव बरामद हुआ है।

Ara Crime: पंखे से लटक फेरीवाले वाले ने की सुसाइड ,पुलिस जांच में जुटी

आरा, बिहार। भोजपुर जिले के शाहपुर थानाअंतर्गत करनामेपुर गांव में बीती रात पंखे से लटका एक फेरीवाले वाले का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। 

पुलिस के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर गांव का रहने वाला 30 वर्षीय मुकेश पासवान है। वह फेरी का काम करता था और साइकिल पर प्लास्टिक का सामान लेकर गांव-गांव घूमकर बेचता था। इस मामले में मृतक के चाचा गणेश पासवान ने बताया कि उसकी बीबी गुजरात के राजकोट में अपने मायके एक महीने से गई हुई है। जब देर रात घर में कोई नहीं था। 

उसी दौरान उसने अपने घर के कमरे का दरवाजा बंद करके पंखे की कुंडी में गमछे से लटक कर सुसाइड कर लिया। जब यह घटना सामने आयी तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोकल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस अपने स्तर से मामले कीजाँच में जुटी हुयी है। 

सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ