बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 12 फरवरी को होने जा रही 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस बार यह एग्जाम बिहार के सभी 38 जिलों में 805 केंद्रों पर होगा।
👉बिहार के 38 जिलों में 4.34 लाख कैंडिडेट देंगे एग्जाम , इस बार पैटर्न में हुआ बदलाव, परीक्षा में निगेटिव मार्किंग
BPSC 68th PT Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 12 फरवरी को होने जा रही 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस बार यह एग्जाम बिहार के सभी 38 जिलों में 805 केंद्रों पर होगा। बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है, जबकि इसमें से डेढ़ लाख लड़कियां और सात हजार दिव्यांग अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
खबर है कि बीपीएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी हो चुका है। इसे BPSC की वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता हैं। बीपीएससी की 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए राज्य में विभिन्न पदों पर 324 रिक्तियां भरी जानी है। बीपीएससी ने नई परीक्षा पद्धति और गाइडलाइन आदि के बारे में भी पूरी जानकारी पहले ही दे दी है।
अबकी बार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग
दरअसल में अबकी बार बीपीएससी ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा में एक बड़ा बदलाव किया गया है, वह है निगेटिव मार्किंग का। अगर कोई अभ्यर्थी गलत जवाब दिया तो 0.25 अंक कट जायेंगे। इस तरह यदि चार प्रश्नों के गलत जवाब दे दिए तो पूरे एक नंबर कटना तय है। यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का निर्धारित होगा।
सुबह 11 बजे के बाद एंट्री बंद
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और दोपहर दो बजे तक चलेगी। लेकिन, परीक्षा केंद्र में एंट्री सुबह 11 बजे तक हो जाएगी , इसके बाद एंट्री बंद हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ