धीना पुलिस ने अभियान चलाकर स्वामी शरण महाविद्यालय कमालपुर के समीप दो बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया |
धीना ,चंदौली । धीना पुलिस ने शनिवार की भोर में अभियान चलाकर स्वामी शरण महाविद्यालय कमालपुर के समीप दो बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरप्तार कर लिया। मौके से एक शातिर चोर फरार हो गया।पुलिस गिरप्तार शातिर चोर को थाने लाकर कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर चोर कमालपुर धीना मार्ग होते हुए चोरी की बाइक को बिहार बेचने जा रहे है। सूचना पर हमराही कमालपुर चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, संतोष यादव, कांस्टेबल आलोक सरोज के साथ कमालपुर धीना मार्ग पर स्वामी शरण महाविद्यालय के सामने बाइक चोरों का इंतजार करने लगे।
तभी अलग अलग बाइक से शातिर चोर कमालपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए।मौके से शातिर चोर पुलिस को देखकर बाइक को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे।तभी एक शातिर चोर को घेरकर गिरप्तार कर लिया गया।
वही एक शातिर चोर का बाइक फिसलने से अंधेरा व कोहरे के चलते गेंहू की खेत में भागकर फरार हो गया।पुलिस शातिर चोर 22 वर्षीय विनय कुमार सिंह निवासी रानेपुर थाना सकलडीहा को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया।वही फरार शातिर चोर 21 वर्षीय विमल सिंह निवासी रानेपुर थाना सकलडीहा का सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ