Ticker

6/recent/ticker-posts

मैट्रिक परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को बैठाने के आरोपी गिरफ्तार


बख्तियारपुर थाना पुलिस ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर कांड संख्या 69/18 में चार साल से फरार अभियुक्त को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया |

मैट्रिक परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को बैठाने के आरोपी गिरफ्तार
मैट्रिक परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को बैठाने के आरोपी गिरफ्तार

सहरसा, बिहार। जनपद के बख्तियारपुर थाना पुलिस ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर कांड संख्या 69/18 में चार साल से फरार अभियुक्त को सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।


यहां के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि फरवरी वर्ष 2018 में 2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे फर्जी परीक्षार्थी द्वारा पकड़े जाने को लेकर केंद्राधीक्षक डा. जीवेश कुमार सिंह द्वारा जांच उपरांत पकड़े जाने के बाद बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी | 


इस कांड का  तत्कालीन एसडीपीओ अजय नारायण यादव अनुसंधान कर रहे थे । अनुसंधान के दौरान पता चला कि खगड़िया जिले के चौथम थाना के सोनवर्षा गांव निवासी सनोज कुमार द्वारा ही ऐसा सेटिंग की गयी थी। तबसे पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त सनोज सोनवर्षा राज को गिरफ्तार कर बख्तियारपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया ।


सबसे विश्वसनीय Bihar का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट बिहार न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi . 👉 Facebook, 👉Twitter.  👉 Instagram.  👉 Teligram..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ