Ticker

6/recent/ticker-posts

Mulayam Singh Yavad death : नेता जी कार्यकर्ताओं की पहले सुनते थे, अररिया में मनाया गया शोक

सपा के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव शाहजहां शाद ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुःख जताया है |

Mulayam Singh Yavad death : नेता जी कार्यकर्ताओं की पहले सुनते थे

अररिया। समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव शाहजहां शाद ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुःख जताया है। श्री शाद ने कहा कि नेता जी से उनका गहरा लगाव था,वे कार्यकर्ताओं की सुनते थे। 


उंहोने कहा कि नेता जी के मार्गदर्शन में छह बार जिला अध्य्क्ष और चार बार पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी, संसदीय बोर्ड के सदस्य, प्रदेश सचिव आउट वर्तमान में अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला।वे जनता और कार्यकर्ताओं को भगवान समझते थे। एक समाजवादी नेता के रूप में देश के विभिन्न क्षेत्रों में उनका राजनैतिक प्रभाव रहा है। उनके निधन से समाजवादी पार्टी के साथ-साथ समाजवादी विचारों से इतेफाक रखने वाले हर लोगों को व्यक्तिगत क्षति हुई है।


Also Read : धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा


श्री शाद ने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि उनके आदर्शों पर चलते हुए हम उनके विचारों को लोगों तक पहुचायें । उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख प्रकट करने वालों में नैयर हुसैन, सूर्यनारायण भगत,प्रदीप यादव, कर्नल हुसैन, युवराज पासवान, फारूक खान,सादिक आलम, कौशल पासवान, इरफ़ान मंसूर, अबू सहमा, कामेश्वर कुमार यादव, संजय यादव,पूर्व सांसद सुकदेव पासवान,पूर्व सांसद सरफराज आलम,विधायक जाकिर हुसैन खान,विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,विधायक आबिदुर्रहमान,विधायक अचमित ऋषिदेव,विधायक विजय कुमार मंडल आदि प्रमुख हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ