Ticker

6/recent/ticker-posts

लघुशंका करने गए युवक की बाइक उड़ा ले गये चोर

मुफस्सिल थाना के कम्हरिया व दानीकुटिया के बीच लाधुपुर के पास अपनी बाइक खड़ी कर लघुशंका करने गए युवक की बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा लिया गया | 

 चौसा (बक्सर)। विगत रविवार की देर शाम मुफस्सिल थाना के कम्हरिया व दानीकुटिया के बीच लाधुपुर के पास अपनी बाइक खड़ी कर लघुशंका करने गए युवक की बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा लिया गया। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक वे आंखों से ओझल हो गए। झकमार युवक मुफस्सिल थाना पहुंचा। जहां चोरी की बाइक की प्राथमिकी हेतु आवेदन दिए गए। 

Read: लघुशंका करने गए युवक की बाइक उड़ा ले गये चोर

पीड़ित के बताने के अनुसार रविवार की शाम डुमरांव के कुशलपुर निवासी संतोष कुमार अपनी काली रंग की हीरो स्प्लेंडर पर किसी को बैठा अपने रिस्तेदारी में राजपुर के रघुनाथपुर छोड़ने गया था। वहा से लौटने के क्रम में अंधेरा हो गया। 

रात्रि 8 बजे के आसपास उसे लघुशंका लगी तो लाधुपुर के समीप बाइक को रोक लघुशंका करने लगा। इतने में एक बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे व उसकी बाइक को स्टार्ट कर रफूचक्कर हो गए। हालांकि, पीड़ित युवक मुफस्सिल थाने पहुंच चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दी गई है।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ