Ticker

6/recent/ticker-posts

पवनी गांव के बधार से युवती की मिली अधजली शव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पवनी गांव के बधार से शुक्रवार की सुबह अज्ञात युवती की अधजली शव बरामद की गई है। मृतक युवती के सिर से नीचे का भाग पूरी तरह जल गया है |

पवनी गांव के बधार से अज्ञात युवती की अधजली शव बरामद 

पहले हत्या फिर साक्ष्य मिटाने को जलाया, दुष्कर्म की आशंका

शव के पास ही मिली युवती की सलवार और चप्पल, सलवार पर दिख रहा खून का धब्बा, पुलिस जुटी अनुसंधान में

 बक्सर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पवनी गांव के बधार से शुक्रवार की सुबह अज्ञात युवती की अधजली शव बरामद की गई है। मृतक युवती के सिर से नीचे का भाग पूरी तरह जल गया है।शव के पास ही युवती की सलवार और चप्पल बरामद की गई है जिसपर खून के धब्बे नजर आ रहे हैं। शव से उठ रहे दुर्गंध से अनुमान है कि तीन से चार दिन पुरानी लाश हो सकती है। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पहले शव को उठा पोस्टमार्टम को भिजवाया फिर, अनुसंधान प्रक्रिया में जुट गई। सटे जिले के थाने से पड़ोसी थाने युवतियों के गायब की प्राथमिकी मांगी गई है।

Also Read: Big News: नोटों का बंडल बैग में और कागज का बंडल गल्ले में डाल उड़ा दिए छह लाख

 मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कुछ चरवाहे अपनी मवेशियों को लेकर पवनी गांव से बाहर मौजूद खेल मैदान की ओर चौसा जरिगावां माइनर की ओर गए थे। खेल मैदान से आगे बढ़ते ही उन्हें तेज दुर्गंध मिलने के कारण उन्हें कुछ संदेह हुआ और दुर्गंध आने की दिशा में बढ़ने लगे। तभी बधार में मौजूद झाड़ियों पर नजर पड़ते ही विभत्स दृश्य देख वे सन्न रह गए गए।

 तत्काल चरवाहों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी देते ही शव देखने की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच किसी ने इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाने को दी। जहा सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। और पोस्टमार्टम को भेज दिया।
 
पुलिस को जांच के क्रम में युवती की शरीर के नीचे के वस्त्र और चप्पलें शव के पास ही थोड़ी दूर पर दिखाई दी। युवती के सर से नीचे का भाग पूरी तरह जल गया था और कई जगह से अस्थियां नजर आ रही थी। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। अनुमान किया जा रहा है कि युवती किसी दूसरे क्षेत्र की है और सुनसान राजवाहा के किनारे ले जाकर उसकी हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया गया है। दूसरी तरफ युवती की सलवार अलग पड़ी होने को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है। 

थानाध्यक्ष ने बताया शव को पहले पोस्टमार्टम को भेजा गया। वही अनुसंधान जारी है। सारे थाने से क्षेत्र गायब युवतियों के प्राथमिकी की सूची मांगी गई है। वही, पड़ोसी जिले के थानों को भी सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में फोरेंसिक जांच भी की जा सकती है।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ