Ticker

6/recent/ticker-posts

चौसा में चलती बाइक में लगी आग, हड़कंप

चौसा में अचानक से एक चलती बाइक से तेज धुंआ निकलने लगा| लोगों ने आग लगने का शोर मचाने लगे तभी सवार बाइक छोड़ भागा| 


चौसा | बक्सर से आ रही एक चलती बाइक से अचानक से तेज धुवां निकलने लगा। जिसे देख ग्रामीण बाइक वाले से आग लगने का शोर मचाने लगे, शोर सुन बाइक सवार बाइक को खड़ी कर बाइक छोड़ भाग खड़ा हुआ। तब ग्रामीणों ने बाइक पर पानी डाल आग को बुझाया। 

यह घटना  चौसा के बारा मोड़ के पास देर दोपहर को हुई। दरअसल बाइक सवार अपनी बाइक चलाकर बक्सर से आ रहा था। उसे राजपुर जाना था। बारा मोड़ पहुचते ही उसके बाइक से तेज धुवां निकलने लगा था। हालांकि, बाइक सवार को इसकी जानकारी न हो सकी। 

इस घटना को देख बारा मोड़ चौक कुछ ग्रामीणों ने बाइक सवार को इशारा कर आग लगने का शोर मचाने लगे। इस बात का संकेत मिलते ही बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़ वही बाइक को खड़ा कर भाग खड़ा हुआ। इतने में ग्रामीण पहुंचे पानी डाल आग को बुझाया। तब जाकर बाइक सवार को कुछ जान में जान पड़ी। उसने बाइक की सीट को खोल आग लगने का कारण जाना तो बताया गया कि, उसके बाइक के केबल में शार्ट-सर्किट हो गई थी। जिससे आग लग गई थी। संयोग कहे आग का सम्पर्क पेट्रोल से न हो पाया।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ