नवगठित चौसा नगर पंचायत में मतदाता सूची विखण्डन कार्य का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे एसडीओ सदर ने कहा कि घर या कार्यालय में बैठकर काम किया तो भुगतनी कार्रवाई पड़ेगी |
एसडीओ ने कहा- 17 मई से पूर्व कर ले मतदाता विखण्डन का कार्य, डोर टू डोर पहुंचे कर्मी
चौसा (बक्सर)। आगामी आने वाले दिनों नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव कराए जाने है। हालांकि, अभी निर्वाचन से चुनाव की घोषणा नही हुई है। लेकिन, नगर चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर की जा रही है। जहा, नगर आवास विभाग के निर्देश पर वार्डो का परिसीमन किया गया। अब चुनावी तैयारी जोरों पर है। चुनाव को लेकर मतदाता सूची विखण्डन का प्रक्रिया जारी है।
नवगठित चौसा नगर पंचायत में भी वार्ड के परिसीमन के बाद मतदाता सूची विखण्डन कार्य का भौतिक सत्यापन कार्य जारी है। मंगलवार को इसका जायजा लेने सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा चौसा पहुंचे। जहां खुद वार्डो का सीमांकन की जानकारी ली, साथ-साथ विखण्डन कार्य कर रहे लोगों के साथ पैदल घर-घर पहुचे।
जहा कार्य कर रहे कर्मियों व उनके साथ स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कार्य मे कोताही नही होनी चाहिए, घर या कार्यालय में बैठ सूची तैयार हुई तो जाहिर सी बात है कार्रवाई की जाएगी। डोर-टू-डोर पहुंच मतदाता सूची विखण्डित कार्य हो।
वही उन्होंने बताया 17 मई से पहले मतदाता सूची विखण्डन कार्य का भौतिक सत्यापन पूरा कर ले। जो कमी हो उसे दुरुस्त करे। वही, वे खुद वार्ड 4 से लेकर 10 वार्ड का चल रहे भौतिक सत्यापन कार्य का मुआयना किया। वही वार्डो के सीम का भी जायजा लिया। वही बीडीओ मो असलम को निर्देशित करते हुए कहा विखण्डन कार्य मे खुद निरीक्षण करते रहे।
उन्होंने बताया कि 17 मई तक मतदाता सूची विखण्डन का भौतिक सत्यापन कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद लोगों को आपत्ति करने का मौका भी दिया जाएगा। इस मौके पर, बीडीओ मो. असलम, जेएसएस विकास पांडेय, विजय शंकर राय आदि लोग शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ