Ticker

6/recent/ticker-posts

राजपुर में ग्रामीणों के मदद से सम्पन्न हुई बगैर दहेज की शादी, सरकार के पहल को कर रहा सार्थक

मंगराव गांव में ग्रामीणों के सहयोग से बगैर दहेज की शादी थी, जो लोगों में चर्चा का विषय रहा | सरकार की सार्थक पहल का सराहनीय कदम रहा |

मंगराव गांव में बगैर दहेज की शादी
रिपोर्ट- मो. मोईन 

राजपुर (बक्सर)।  मंगराव गांव में रविवार की रात गांव के ग्रामीणों के सहयोग से एक अनोखी शादी करायी गयी। जो बगैर दहेज की शादी थी, जो लोगों में चर्चा का विषय रहा। वही सरकार की सार्थक पहल का सराहनीय कदम रहा।

 मंगराव गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मकरध्वज सिंह विद्रोही ने बताया कि गांव के दलित बस्ती के रहने वाले दुलारचंद राम की बेटी जमुनी कुमारी एवं कैमूर जिला के बभनगावा गांव के रहने वाले दुलारचंद राम के पुत्र भागीरथी राम की शादी बड़ी ही धूमधाम के साथ की गयी। 

ग्रामीणों के मदद से सम्पन्न हुई बगैर दहेज की शादी


हालांकि, इस शादी के लिए हमारी ही पहल पर गांव के ग्रामीणों ने सहयोग किया था। जिनके सहयोग से भगवान बुद्ध एवं भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर बौद्ध आचार्य बैजनाथ सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, ज्योति सिंह ने बौद्ध रीति रिवाज से शादी संस्कार कराया। यह शादी सरकार के अभियान में भी सार्थक पहल बन गयी। सरकार ने भी दहेज विरोधी अभियान चला रखा है। 

यह शादी एक सराहनीय कदम है। बारात के पहुंचते ही गांव के विभिन्न समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर बारातियों पर पुष्प वर्षा की गई। भगवान बुद्ध के समक्ष पंचशील दीप प्रज्वलन कर शांति व करुणा के पाठ के साथ लोगों को शपथ दिलाई गयी। वही ग्रामीण महिलाओं ने भी सामाजिक सद्भावना को बनाए रखते हुए एक समूह में होकर मंगल गीत गाकर सभी का स्वागत किया है

दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करना जरूरी: अरविंद राम


इस मौके पर शिक्षक अरविंद राम ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए हम सभी को दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करना जरूरी है। मिथिलेश सिंह ने कहा सरकार ने जिस अभियान को चलाया है। उसमें हम सभी सहभागी बनकर बुद्ध के रास्ते पर चलने का संकल्प लें।
 
इस मौके पर गांव के ग्रामीण पंकज कुमार, पूर्व उप मुखिया बालगुली राम, राजेंद्र साह, दीनानाथ सिंह, पलकु सिंह, तुलसीराम, नरेंद्र राम के अलावा अन्य लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद देकर अच्छा समाज बनाने का संदेश दिया।

● Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ