चौसा-बक्सर मार्ग पर चौसा डुमडेरवा के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई| दोनों बाइक के सवार चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए|
![]() |
घायल युवक, फोटो-bnp |
चौसा (बक्सर) : चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा डुमडेरवा के पास शनिवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक के सवार चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
आनन-फानन में ग्रामीणों एम्बुलेंस बुला इलाज के लिए चौसा पीएचसी भेजा गया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल उसके बाद वाराणसी रेफर किया गया। इस घटना एक कि हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
![]() |
हादसा: हालात चिंताजनक,फोटो-bnp |
राजपुर के खानपुर निवासी 35 वर्षीय रंजीत कुमार बक्सर से खानपुर जा रहे थे, तो दूसरी तरफ से यूपी के बलिया के लक्ष्मणपुर निवासी 27 वर्षीय शशिकांत बक्सर की ओर जा रहे थे। इसी बीच डुमडेरवा के पास हल्के ब्रेकर के पास गढ्ढे को बचाने के क्रम में दोनों तेज गति बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त बाइक, फोटो:pnp |
जिसमें दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े, हालांकि, हेलमेट पहने युवकों की हेलमेट दूसरी तरफ जा गिरी। दोनों को गम्भीर चोट लगी। इस घटना के बाद वहा ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पीएचसी पर फोन कर एम्बुलेंस मंगाया गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भिजवाया गया। जहा स्थिति गम्भीर देख घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया।
शशिकांत की गम्भीर स्थिति से वाराणसी रेफर किया गया। वही दूसरे युवक को भी रेफर किये जाने की सूचना है। इस संबंध में थाना के एसआई चंचल कुमार ने घटना की जानकारी ।
0 टिप्पणियाँ