Ticker

6/recent/ticker-posts

नावानगर प्रखण्ड के बाबूगंज इंगलिश ग्राम पंचायत में जल संरक्षण को ले निकाली गई कलश यात्रा

प्राथमिक विद्यालय केवटिआ आहर से कलश में जल भरकर जल संरक्षण से संबंधित जल छाजन का संगीत गाते हुए पूरे बाबूगंज इंगलिश ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई| 

जल संरक्षण: कलश में जल भारी का कार्यक्रम में शामिल महिलाएं, फोटो:pnp
बक्सर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 अन्तर्गत नावानगर प्रखण्ड के बाबुगंज इंगलिश ग्राम पंचायत में पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण की तरफ से महिलाओं के बीच साड़ी, टोपी का वितरण किया गया। 

उपस्थित कृषकों के बीच भी भूमि संरक्षण विभाग का टोपी वितरण किया गया। वितरण के बाद प्राथमिक विद्यालय केवटिआ आहर से कलश में जलभरी का कार्यक्रम किया गया। कलश में जल भरकर जल संरक्षण से संबंधित नारा लगाते हुए एवं बीच-बीच में जलछाजन का संगीत गाते हुए पूरे बाबूगंज इंगलिश ग्राम में कलश यात्रा निकाला गया। 

कलश यात्रा के अंत में माँ जोहरी स्थल बाबूगंज इंगलिश में मंदिर के पास पीपल के वृक्ष में जलार्पाण किया गया। 

कलश यात्रा के समाप्ति के बाद मंदिर परिसर में सभा की गई, जिसमें जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 अन्तर्गत कुआँ जीर्णोद्धार, तालाब का निर्माण, पक्का चेक डैम का निर्माण, आहर का जीर्णोद्धार, दलित टोला में चबुतरा का निर्माण, ढँचा बीज का वितरण, जैविक खेती, मुर्गी पालन इत्यादि के विस्तृत जानकारी पर रामदयाल सिंह, सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी बक्सर द्वारा प्रकाश डाला गया।

 कलश यात्रा कार्यक्रम में नावानगर प्रखण्ड के प्रमुख अंकित यदुवंशी, बाबुगंज इंगलिश पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह, वार्ड सदस्य संजय कुमार, समाजसेवी रवि यादव, अरूण यादव, राजेन्द्र सिंह, मो. शम्मी जी, गोपाल सिंह, अशोक सिंह, रामनारायण राम, शिवानन्द चौधरी, भूमि संरक्षण विभाग, बक्सर के जलछाजन विकास दल के सदस्य मो. परवेज आजम, राजकुमार, घनश्याम पंडित, कुमार प्रतियोगी कमलेश, श्रीमती स्नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शकुंतला भारती एवं परियोजना क्षेत्र के सचिव अजय, छोटू, श्याम सुन्दर, मनीष, राहुल, सोनल, लभली एवं तकरीबन 400 ग्रामीण जनों ने भाग लिया।

Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ