Ticker

6/recent/ticker-posts

Video Viral : शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को

 पुलिस लगातार अपराध कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है, फिर भी कानून के प्रति भय देखने को नहीं मिल रहा। तभी तो जिले में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो वायरल हुआ है। 

Video viral : शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को 

● शादी- समारोह में नर्तकियों के साथ तमंचे पर डिस्को करता दिखा युवक

●  साइबर सेल के हाथ लगा वीडियो, युवक की तलाश शुरु

बक्सर । एक तरफ जहां पुलिस लगातार अपराध कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है वहीं अब भी कानून के प्रति भय देखने को नहीं मिल रहा। ऐसे ही एक मामले में जिले में तमंचे पर डिस्को का एक वीडियो वायरल हुआ है। 

बताया जा रहा है कि वीडियो जिले के ही एक थाना क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह के दौरान एक युवक नर्तकियों के जम कर ठुमके लगा रहा है। दोनों लड़कियों के हाथ में एक-एक पिस्टल है बताया जा रहा है कि ये पिस्टल उस युवक के ही हैं जो कि नर्तकियों के साथ नाच रहा है। यह वीडियो विभिन्न सोशल साइट्स पर लगातार वायरल हो रहा है। उधर, पुलिस ने भी युवक की पहचान कर ली है साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास भी शुरू कर दिया गया है।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 23 अप्रैल की रात को एक वैवाहिक समारोह के दौरान बनाया गया था जिसके कुछ ही देर के बाद इसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया गया। देखते ही देखते वीडियो वायरल होने लगा जिसके बाद यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा।

 एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घूम रहा यह वीडियो बक्सर पुलिस की साइबर सेल के हाथ लगा है। जिसके बाद वीडियो की जांच की जा रही है साथ ही संबंधित युवक की तलाश भी की जा रही है। जांच पूरी होने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Bihar News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ