Ticker

6/recent/ticker-posts

Honda cars india की क़ीमतों में भारी कटौती; 1.22 लाख रुपए तक की बचत!

त्योहारी सीज़न की शुरुआत के साथ ही Honda cars india ने अपनी पूरी लाइनअप पर शानदार Discount Offers की घोषणा की है। 


मुख्य बातें :-
  • एलिवेट पर मिल रही सबसे ज़्यादा डिस्काउंट
  • नई अमेज पर भी मिल रही है 72,000 रुपए तक की छूट

Auto  News : त्योहारी सीज़न की शुरुआत के साथ ही होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पूरी लाइनअप पर शानदार डिस्काउंट ऑफ़र्स की घोषणा की है। कंपनी की मौजूदा रेंज अमेज, सिटी और एलिवेट पर ग्राहकों को 1.22 लाख रुपए तक का फ़ायदा मिल सकता है, जो कार ख़रीदने का बेहतरीन मौका है।

Honda Amaze Left Front Three Quarter
नई-जेन अमेज पर कंपनी 77,200 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, जबकि लोकप्रिय मिड-साइज़ सिडैन होंडा सिटी पर ग्राहकों को 1.07 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा। वहीं, इस लिस्ट में सबसे बड़ा ऑफ़र होंडा एलिवेट एसयूवी पर है, जिस पर 1.22 लाख रुपए तक का बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है।


Left Front Three Quarter
ये सभी ऑफ़र्स कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफ़िट्स के रूप में दिए जा रहे हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि, इन डिस्काउंट्स की राशि आपके चुने हुए वेरीएंट, स्टॉक उपलब्धता और लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।


क़ीमत की बात करें तो, अमेज 8.10 लाख रुपए से शुरू होती है, सिटी की शुरुआती क़ीमत 12.38 लाख रुपए है और एलिवेट11.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अगर आप इस फ़ेस्टिव सीज़न में नई कार ख़रीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है ख़ासकर एलिवेट एसयूवी पर मिलने वाले रिकॉर्ड डिस्काउंट को देखते हुए

🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें