मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया ,चुनाव ड्यूटी से लौट रहे असम पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई |
बिहार न्यूज प्रिंट /मुजफ्फरपुर | बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. चुनाव ड्यूटी से लौट रहे असम पुलिस के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस घटना में 20 से ज्यादा जवान घायल हो गए, जबकि दो जवानों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, सकरा थाना क्षेत्र के सबहा काली मंदिर के पास बुधवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बताया जा रहा है कि असम पुलिस के जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, बस के अंदर 36 जवान सवार थे, जिनमें से 20 से ज्यादा जवान घायल हो गए. सुरक्षा बल के जवान समस्तीपुर में चुनाव ड्यूटी पूरी कर सारण जा रहे थे. इसी वक्त ये हादसा हुआ.
0 टिप्पणियाँ