Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार से यूपी पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज; बोले- 'अन्याय के कारण देश में...'

कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शुक्रवार शाम को बिहार के मो‍हनिया से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रवेश किया । एक जनसभा में राहुल ने मोदी सरकार पर तंज कसा |

बिहार से यूपी पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज; बोले- 'अन्याय के कारण देश में...'


चंदौली | कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शुक्रवार शाम को बिहार के मो‍हनिया से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रवेश किया । सैयदराजा में नेशनल इंटर कालेज में आयोजित जन सभा में राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है। मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक दूसरी भारत यात्रा पर निकले हुए हैं। देश में नफरत व हिंसा फैल रही हैइसकी वजह अन्याय है।


यूपी पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज
चंदौली। आज शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के मो‍हनिया से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रवेश किया । यहां सैयदराजा में नेशनल इंटर कालेज में राहुल गाँधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है। मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक दूसरी भारत यात्रा पर निकले हैं। देश में नफरत व हिंसा फैल रही है, इसका कारण अन्याय है।'


पूंजीपतियों के लिए काम कर रही मोदी सरकार,राहुल बोले
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के लिए सरकार काम कर रही है। किसानों, युवा व गरीबों का जनकर शोषण हो रहा है। मंहगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में किसान, गरीब व आदिवासी राष्ट्रपति के लिए कोई जगह नहीं थी। मोदी व अरबपतियों के लिए लाल कालीन सजी हुई थी।

हिंदुस्तान में दो बड़े मुद्दे , बेरोजगारी व मंहगाई के साथ ही तीसरा सामाजिक न्याय का
उन्होंने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बनाया जा रहा है । एक जिसमें भूखा व बेरोजगार नहीं होगा और दूसरा जिसमेँ सिर्फ भूखा व बेरोजगार ही होगा । उन्होंने आगे कहा कि यात्रा में न्याय इसलिए जोड़ा है कि हम न्याय चाहते हैं। राहुल ने आह्वान किया कि अन्याय के खिलाफ इंडिया गठबंधन और आमजनता एक हो जाए। हिंदुस्तान में दो बड़े मुद्दे बेरोजगारी व मंहगाई के साथ तीसरा सामाजिक न्याय का भी मुद्दा है।


➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ