Ticker

6/recent/ticker-posts

West bengal Indian Museum bomb threat : 26 जनवरी से पहले भारतीय संग्रहालय को उड़ाने की मिली धमकी

West bengal Indian Museum bomb threat : 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, इससे पहले कोलकाता में भारतीय संग्रहालय में विस्फोट की धमकी मिली है |



पश्चिम बंगाल | भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी: पश्चिम बंगाल में भारतीय संग्रहालय को 26 जनवरी से पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली है | इस बात को लेकर एक धमकी भरा ईमेल पुलिस तक पहुंचा | इसके बाद कोलकाता पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम भारतीय संग्रहालय पहुंची और जांच कर रही है | इसके अलावा कुछ घंटों के लिए पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई। कोलकाता पुलिस ने यह जानकारी दी.

कोलकाता पुलिस के मुताबिक, टेररिस्ट्स 111 नाम के ग्रुप ने कोलकाता पुलिस को एक मेल भेजा था. इस धमकी भरे पत्र-व्यवहार में कहा गया था कि कलकत्ता स्थित भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की योजना है | इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची|  बम निरोधक दस्ते की टीम भारतीय संग्रहालय के अंदरूनी हिस्से की जांच कर रही है| साथ ही आगंतुकों को संग्रहालय के बाहर ही रोक दिया गया।

नए साल पर मुंबई को भी धमकी मिली

आपको बता दें कि नए साल से एक दिन पहले मुंबई में सीरियल ब्लास्ट की धमकी मिली थी. 31 दिसंबर को एक शख्स ने पुलिस के नंबर पर कॉल कर कहा कि मुंबई में धमाके होंगे और तुरंत फोन काट दिया|  इस धमकी के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनात कर दी गई हालांकि, बाद में पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार था। कुछ दिन पहले ही मुंबई के कई बैंकों को धमाके की धमकी मिली थी | 


➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ