Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar News: इस जिले की तीन बेटियों ने कबड्डी खेलकर सरकारी नौकरी हासिल की और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बनाई पहचान

Bihar News Today: बीहट की तीन बेटियों ने कबड्डी खेल कोटे से सरकारी नौकरी पाकर जिले और गांव का नाम रोशन किया है| 

Bihar News: इस जिले की तीन बेटियों ने कबड्डी खेलकर सरकारी नौकरी हासिल की और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बनाईपहचान

🔷 कबड्डी खेल की जन्मस्थली बीहट के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी 
🔷इन तीनों कबड्‌डी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी

बेगूसराय। बिहार समाचार: कबड्डी खेल की जन्मस्थली बीहट के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बीहट की तीन बेटियों ने कबड्डी खेल कोटे से सरकारी नौकरी पाकर जिले और गांव का नाम रोशन किया है. बेगुसराय जिला कबडडी संघ एवं स्पोर्टिंग क्लब बीहट के बैनर तले लगातार महिला कब्बडी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है।


हाल ही में पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत कबड्डी खिलाड़ी सिकंदर सिंह और बीहट जागीर टोला नंबर 29 निवासी वैजयंती देवी की बेटी रिया कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा.


जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद रिया कुमारी को बिहार सरकार के खेल कोटे के तहत बख्तियारपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में नौकरी मिल गयी.

जबकि वर्ष 2023 में नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर 27 खेमकरणपुर टोला निवासी पिंकी देवी की बेटी पप्पू सिंह और नगर परिषद बीहट वार्ड नंबर 2 निवासी रामसागर पासवान और सावो देवी की बेटी सरिता कुमारी को नौकरी मिली. कबड्डी खेल कोटा सचिवालय।

सीनियर नेशनल कबड्डी में कोमल कुमारी एवं सरिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह बीहट की कुल नौ बेटियों को खेल कोटे से सरकारी नौकरी मिल गयी.

छह बेटियों को नेटबॉल और तीन बेटियों को कबड्डी से सरकारी नौकरी मिली। इस पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.


🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ