Ticker

6/recent/ticker-posts

Pawan Singh के Song ने मचा दिया धमाल, मिले 140 मिलियन से ज्यादा व्यूज, वायरल हुआ वीडियो

भोजपुरी स्टार Pawan Singh का ' Rajaji Ke Dilwa ' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है | जिसे अब तक 14 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं | इस गाने का वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है | 

#Video – #Pawan Singh – राजाजी के दिलवा | #Shivani Singh | Rajaji Ke Dilwa | 

New Bhojpuri Song 2023: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाते हैं जो हमेशा ही अपने गानों और फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन कराते हैं. उनका हर एक गाना आसानी से YouTube पर मिलियन व्यूज ला देता है|  हम कह सकते हैं कि उनकी जगह भोजपुरी में बॉलीवुड के सलमान खान जैसा है जिनके नाम से ही लोग उनके वीडियोज पर मिलियन व्यूज दे देते हैं |  इन दिनों अभिनेता का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं |



जी हां,इन दिनों भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और इस गाने का टाइटल है ‘राजाजी के दिलवा’ |  यह गाना पवन और शिवानी पर फिल्माया गया है |  इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी के हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है| जब ये सॉन्ग रिलीज ही हुआ था, तभी इसके महज 24 घंटे के पहले ही 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे |  

वहीं 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसपर कॉमेंट भी आए हुए थे और अब इस गाने के वीडियो को रिलीज हुए पूरे 6 महीने हो चुके हैं |  गाने में Queen Shalini के साथ पवन सिंह दिख रहे हैं और वीडियो में दोनों स्टार हल्दी की रस्म करते देखे जा सकते हैं|  इस वीडियो को अब तक 14 करोड़ यानी 140 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है| 

गाने के वीडियो में पवन सिंह सिंह (Pawan Singh VIDEO) पारंपरिक लिबास में सफेद शर्ट और धोती पहने हुए हैं | वहीं उनकी को-स्टार लाल बॉर्डर वाली पीली साड़ी में दिख रही हैं |  अभिनेत्री अपने होने वाले पति पर गुस्सा दिखा रही हैं और उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है |  दोनों हीरो- हीरोइन एक दूसरे के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं |  गाने की पिक्चर क्वालिटी शानदार दिखती है और इसमें पारंपरिक शादी की रस्म को दर्शाया गया है | 

🔷🔷सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ