Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी के अतीक अहमद जैसा नरसंहार, दानापुर में पेशी के दौरान 'छोटे सरकार' की गोली मारकर हत्या

Patna Crime News  : दानापुर कोर्ट में पेशी पर आए एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई | मृतक 'छोटे सरकार' के नाम से बुलाया जाता है| उन्हें बेउर जेल से लाया गया था |

यूपी के अतीक अहमद जैसा नरसंहार, दानापुर में पेशी के दौरान 'छोटे सरकार' की गोली मारकर हत्या

दानापुर में पेशी पर जा रहे कैदी की गोली मारकर हत्या, 2 शूटर हुए गिरफ्तार

बिहार न्यूज प्रिंट , दानापुर (पटना) । कल गुरुवार को दानापुर कोर्ट में पेशी पर आए एक कैदी की गोली मारकर हत्या (Danapur Fireing) कर दी गई |  मृतक छोटे सरकार के नाम से बुलाया जाता है | उन्हें बेउर जेल से लाया गया था |  बिहटा के सिकंदरपुर थाने के रहने वाले राजन सिंह का बेटा अभिषेक उर्फ ​​छोटे सरकार कई हत्याकांड का आरोपी है. पुलिस ने मौके से दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया|  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी| 


मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा के सिकंदरपुर निवासी राजन सिंह का पुत्र छोटे सरकार उर्फ ​​अभिषेक कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था|  बिहटा थाने में मारपीट व अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज किये गये थे |  उस पर नौबतपुर मसौढ़ी और जहानाबाद थाने में हत्या का आरोप लगाया गया था |  पूर्व विधायक के रिश्तेदारों की हत्या के मामले में छोटे सरकार अपने बड़े भाई राहुल कुमार के साथ जेल में थे| 

➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ