Ticker

6/recent/ticker-posts

ईशान किशन-मुकेश के बाद बिहार के 2 क्रिकेटर मचाएंगे आईपीएल में धमाल ! क्या धोनी से है किसी का खास रिश्ता ?

आईपीएल 2024 प्लेयर नीलामी सूची की घोषणा: आईपीएल 2024 की नीलामी में बिहार के दो लाल भी शामिल होंगे। इसमें पटना के विपीन सौरभ और गोपालगंज के आकिब हुसैन शामिल हैं | 

ईशान किशन-मुकेश के बाद बिहार के 2 क्रिकेटर मचाएंगे आईपीएल में धमाल! क्या धोनी से है किसी का खास रिश्ता?
ईशान किशन-मुकेश के बाद बिहार के 2 क्रिकेटर मचाएंगे आईपीएल में धमाल! क्या धोनी से है किसी का खास रिश्ता?


गोपालगंज, बिहार |  कुछ कर गुजरने की चाह रखनेवाले क्रिकेटरों के लिए आइपीएल एक बेहतरीन मंच साबित हो रहा है |  आईपीएल नाम और शोहरत के साथ-साथ दौलत भी लाता है। आईपीएल भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का एक सशक्त माध्यम बन गया है। बिहार के इशान किशन और मुकेश कुमार इसका जीता जागता उदाहरण हैं |  इस लिस्ट में बिहार के दो लाल भी शामिल होंगे |  इसमें पटना के विपीन सौरभ और गोपालगंज के आकिब हुसैन शामिल हैं 

दोनों खिलाड़ियों को 2024 में होने वाली आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया है, जो 19 दिसंबर को दुबई में होगी. इसकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये है |  साकिब हुसैन बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के दरगाह मुहल्ला के रहने वाले हैं. हालांकि साकिब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े हुए हैं |  उनका नाम पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल किया गया था |  पिता अहमद हुसैन और मां सुबुन तारा खातून बेहद खुश हैं | 

साइकिल से क्रिकेट खेलने निकलते थे साकिब 
शाकिब के आईपीएल नीलामी में शामिल होने की खबर मिलते ही उनके परिवार वालों के साथ-साथ आस-पड़ोस में खुशी की लहर दौड़ गई. साकिब इस वक्त बेंगलुरु में हैं और इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। शाकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े हुए हैं। बता दें कि दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेंट्रलाइजिंग वर्कर हैं और चार भाइयों में तीसरे नंबर के हैं| 

➧ सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट |  Bihar News Print For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ