नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम एवं पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने बहादुरपुर (चौसा बाजार पथ) एवं चौसा दुर्गा मंदिर सहित बाजार घाट का निरीक्षण किया गया।
चौसा | नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम एवं पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने विभिन्न जगहों यथा चौसा बहादुरपुर (चौसा बाजार पथ) एवं चौसा दुर्गा मंदिर सहित बाजार घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में चौसा बाजार के दोनों तरफ अतिक्रमण एवं चौसा बाजार के पानी का निकास के साथ कई एक बरसों से अवैध कब्जा सेवा मंडल एवं साक्षरता भवन का भी विधिवत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वार्ड नंबर 9 में साक्षरता भवन एवं सेवा मंडल को अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा किया गया है। सेवा मंडल में तीन कटरा अवैध रूप से खोला गया है जो गैरकानूनी है, स्थानीय लोगों के द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि सरकारी जमीन पर कटरा का निर्माण कर दुकान खोला गया है जो विगत वर्षों से चलते आ रहा है। दुकानदार से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम हर माह ₹300 स्थानीय व्यक्ति को देते हैं, जो गैरकानूनी है। यह रकम किसी सरकारी खाते में जमा नही हो पाता है।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के कर्मी श्री सत्य प्रकाश को आदेश दिया गया की सेवा मंडल एवं साक्षरता भवन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराते हुए सेवा मंडल एवम साक्षरता भवन का चाबी 3 दिनों के अंदर प्राप्त कर ले, अगर इनलोग के द्वारा चाभी नही दिया जाता है तो कानूनी कार्यवाई करे। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने कहा कि कहा कि चौसा बाजार के साथ नगर पंचायत के अंतर्गत जो भी सरकारी जमीन है उसे शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा एवं तत्काल लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करवा कर इसकी मापी कराई जाएगी।
साथ ही नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि चौसा नगर पंचायत को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना मिशन है उसी मिशन के हिसाब से कार्य की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि युद्ध स्तर पर पूरे नगर पंचायत के अंतर्गत जर्जर बिजली की तार एवं पोल और जिस मोहल्ला और टोला मे बिजली की व्यवस्था नहीं है उस जगह पर बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही रानी घाट,चौसा बाजार घाट पर भी बिजली की व्यवस्था की जाएगी जहां आम नागरिकों को किसी प्रकार का कठिनाई महसूस ना हो।
साथ में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चंदन चौधरी, अशोक कुमार यादव, आनंद कुमार रावत, वार्ड पार्षद प्रतनधि शैलेश कुशवाहा, नीतीश कुमार उपाध्याय, राम अशीष कुशवाहा, विनोद कुमार यादव, सुनील कुमार यादव रामबाबू प्रसाद के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ