शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव के के पाठक के बीच तनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते विवाद नहीं होने वाला है।
पटना / बिहार न्यूज प्रिंट | बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आज कहा कि महागठबंधन की एकजुटता को लेकर कही जा रही भ्रामक बाताें पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है। शिक्षा विभाग में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव के के पाठक के बीच तनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते विवाद नहीं होने वाला है।
आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार वन फॉर वन फॉर्मूला पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि महागठबंधन के स्तर पर यह कोशिश है कि अधिक से अधिक लाेकसभा सीटों पर भाजपा के खिलाफ सिर्फ एक उम्मीदवार को उतारा जाए।
वहीं, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम मे दोनाें मंत्रियों ने ये बातें कही।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर 23 जून को पटना में हुई बैठक सक्सेजफुल रही है और अब विपक्षी एकजुटता के साथ आगे की रणनीति को तय करने के लिए बेंगलुरु में 18-19 जुलाई को बैठक की जाएगी।
इधर , भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की एकजुटता को लेकर कही जा रही भ्रामक बाताें पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षा विभाग में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव के के पाठक के बीच खींचतान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के रहते विवाद नहीं हो सकता है।
अशोक चौधरी कहते हैं कि जो भी कंफ्यूजन था, उसे अब दूर कर लिया गया है। बीजेपी के लोग बिहार में दुःखी आत्मा बनकर व्यवहार कर रहे हैं। आज उनके पास काेई सब्जेक्ट नहीं है, इसलिए गैर जरूरी बातों काे तूल देकर सुर्खियाें में बने रहना उनकी नियति बन चुकी है ।
बिहार में बाढ़ की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है। हालात सामान्य हैं। जन सुनवाई कार्यक्रम में जदयू विधान पार्षद संजय गांधी, मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह व प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे ।
सबसे विश्वसनीय बिहार का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट | Bihar News Print | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.
0 टिप्पणियाँ