अहमदाबाद दरभंगा एवं अहमदाबाद समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन संशोधित कोच संरचना से परिचालित होगी |
फाइल फोटो |
डीडीयू नगर। सीतामढ़ी रक्सौल नरकटियागंज गोरखपुर लखनऊ कानपुर जयपुर के रास्ते अहमदाबाद एवं दरभंगा के मध्य चलायी जा रही 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं मुजफफ्रपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- डीडीयू के रास्ते संचालित की जा रही 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में दिनांक 22 मई एवं उसके बाद की तिथयों से बदलाव किया गया है।
संशोधित कोच संरचना के अनुसार 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल तथा 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 4 कोच के बादले 3 कोच तथा साधारण श्रेणी के 2 कोच के बदले 3 कोच लगेंगे।
0 टिप्पणियाँ