Ticker

6/recent/ticker-posts

संशोधित कोच संरचना से परिचालित होगी अहमदाबाद दरभंगा एवं अहमदाबाद समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद दरभंगा एवं अहमदाबाद समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन संशोधित कोच संरचना से परिचालित होगी |

संशोधित कोच संरचना से परिचालित होगी अहमदाबाद दरभंगा एवं अहमदाबाद समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
फाइल फोटो 

डीडीयू नगर। सीतामढ़ी रक्सौल नरकटियागंज गोरखपुर लखनऊ कानपुर जयपुर के रास्ते अहमदाबाद एवं दरभंगा के मध्य चलायी जा रही 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एवं मुजफफ्रपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र- डीडीयू के रास्ते संचालित की जा रही 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में दिनांक 22 मई एवं उसके बाद की तिथयों से बदलाव किया गया है। 

संशोधित कोच संरचना के अनुसार 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल तथा  09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 4 कोच के बादले 3 कोच तथा साधारण श्रेणी के 2 कोच के बदले 3 कोच लगेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ